Umran Malik: आईपीएल 2022 के बाद भारतीय क्रिकेट में उमरान मलिक को गेंदबाजी का अगला सुपरस्टार माना जा रहा था. उस सीजन में अपनी तूफानी गेंदबाजी से उमरान ने दुनियाभर के क्रिकेट पंडितो को चौकाया था. उस सीजन में 14 मैचों में इस गेंदबाज ने 22 विकेट लिए थे जिसमें एक 4 और एक 5 विकेट वाला प्रदर्शन भी शामिल थे. इसी के आधार पर उन्हें टीम इंडिया में भी मौका दिया गया लेकिन उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और वे टीम से बाहर हो गए. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर उमरान मलिक (Umran Malik) की किस्मत चमक सकती है.
Umran Malik इस गेंदबाज को कर सकते हैं रिप्लेस
उमरान मलिक (Umran Malik) को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई टीम इंडिया में किसी भी फॉर्मेट में शामिल नहीं किया गया था. इस वजह से चयनकर्ताओं की काफी आलोचना भी हुई थी लेकिन वनडे और टी 20 फॉर्मेट में चुने गए दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपने पिता की बीमारी की वजह से साउथ अफ्रीका दौरा छोड़ सकते हैं. उनकी जगह उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका दौरा हो सकता है अहम
उमरान मलिक (Umran Malik) को अगर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह टीम इंडिया में मौका दिया जाता है तो ये दौरा उनके लिए काफी अहम हो सकता है. दरअसल, साउथ अफ्रीका की पिचें तेज गेंदबाजों केस अनुकूल मानी जाती हैं. उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका की पिच उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है और वे IPL 2022 वाला प्रदर्शन इस दौरे पर दोहराते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
अंतराष्ट्रीय करियर
उमरान मलिक (Umran Malik) ने 26 जून 2022 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन वे टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं. आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच उन्होंने 29 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उमरान अबतक टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैचों में 13 जबकि 8 टी 20 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. लगातार मौके मिले होते तो उमरान के आंकड़े और बेहतर होते.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, ऋतुराज ने सूर्या को दिया बड़ा झटका तो शुभमन गिल से कुछ ही कदम दूर है रोहित-विराट
ये भी पढ़ें- ‘लंगूर के मुंह में अंगूर…’, स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर बने जय शाह, तो फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक