इस अनुभवी पेसर को बाहर करके BCCI उमरान मलिक को दे सकती है Team India में मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Umran Malik can replace Bhuvneshwar Kumar in white ball cricket

Umran Malik: आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे उमरान मलिक (Umran Malik) की रफ्तार अब विरोधियों के लिए खतरा बन गई हैं. उनकी स्पीड अब बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर रही हैं. पिछले सीजन कुछ मैचों में खेलकर चर्चाओं में आया ये युवा घातक तेज गेंदबाज इस साल हर मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर रहा है जो टीम इंडिया के कुछ दिग्गज गेंदबाजों के लिए भी खतरे का संकेत दे रहा है.

उमरान मलिक (Umran Malik) का ये प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में किसी भी तेज गेंदबाज के रास्ते का रोड़ा बन सकता है. इस खास आर्टिकल में हम उसी गेंदबाज की बात करने जा रहे हैं जिसकी जगह पर उमरान को लिमिटेड ओवर में खेलने का मौका दिया सकता है.

मलिक का ये प्रदर्शन इस तेज गेंदबाज के लिए बन सकता है मुसीबत

 Umran Malik IPL Record 2022

उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्हें 15वें सीजन में अब तक कप्तान केन विलियमसन ने 9 मैचों की प्लेइंग इलेवन में उतारा है और उन 9 मकाबलों में 8.80 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15 विकेट झटके हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा है.

मलिक के लिए सीजन काफी खास रहा है. उस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कायम किया है. लेकिन, उनका ये प्रदर्शन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों के लिए समस्या बनता हुआ दिखाई दे रहा है.

जी हां अगर इसी तरह से उमरान मलिक अपनी घातक गेंदबाजी से प्रभावित करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब भुवनेश्वर कुमार की जगह उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में मौका मिल सकता है. ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं. क्योंकि पिछली कुछ सीरीज में भुवी का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर में काफी निराशाजनक रहा है.

भुवी की जगह ले सकते हैं Umran Malik!

 Umran Malik can replace Bhuvneshwar

इसी साल फरवरी और मार्च में भारत के दौरे पर आई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को टी-20 सीरीज में खुद को साबित करने का अच्छा मौका दिया गया था. लेकिन, 2 टी-20 मुकाबोंल में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक बेहद निराशाजक रहा. उन्होंने 2 मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए थे और काफी महंगे भी साबित हुए थे. आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने का मौका मिला था.

अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती 2 मैच में उनके पास खुद को भुनाना का अच्छा मौका थे. लेकिन, इस मौका फायदा उठाने में भुवी फ्लॉप साबित हुए. उन्हें इस दौरे पर एक भी कामयाबी हासिल नहीं हुई. और दोनों मैच में अर्धशतक से ज्यादा रन लुटाए थे. आईपीएल 2022 में भी भुवी का प्रदर्शन साधारण रहा है. उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गायब होती धार को देखते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) को तवज्जो दिया जा सकता है.

अनुभवी गेंदबाजों में गिने जाते हैं भुवी

Bhuvneshwar Kumar International Cricket

हालांकि उमरान मलिक (Umran Malik) को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन, उन्हें बीसीसीआई चयनकर्ता आजमाने के बारे में सोच सकते हैं. फिलहाल भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उनके पास कई सालों टीम इंडिया में खेलने का एक्सपीरियंस रहा है और उन्होंने अपने क्रिकेट के शुरूआती दौर के साथ क्रिकेट में एक अलग ही छाप छोड़ी थी.

भुवी की खतरनाक गेंदबाजी टीम इंडिया का एक समय में मजबूत पक्ष रहा है. इसलिए उन्हें इतनी आसानी से टीम से बाहर नहीं निकाला जाएगा. लेकिन, पिछले कुछ समय से चयनकर्ता युवाओं को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आजमा रहे हैं. इसलिए आईपीएल 2022 के बाद उमरान (Umran Malik) को भी मौका दिया जा सकता है.

bhuvneshwar kumar IPL 2022 Umran malik