Umran Malik ने एक ही झटके में तोड़ दिया बुमराह का ये बड़ा रिकॉर्ड, IPL 2022 में मचा रखी है तबाही

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Umran malik breaks jasprit bumrah long standing record in 65 IPL 2022

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में एक के बाद एक अपने रिकॉर्ड की झड़ी तो लगा ही दी है इसके साथ ही बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी गति से कहर भी बरपा रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराया है. इसी के साथ ही उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत का एक पुरानारिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

मलिक ने तोड़ा जस्सी का पुराना रिकॉर्ड

 Umran Malik break bumrah ipl record

दरअसल बीते मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे उमरान मलिक ने 154.8kph की रफ्तार से इस मुकाबले की सबसे तेज गेंद फेंकी. इस मैच में अपने कोटे के 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके. एमआई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही मौजूदा सीजन में कुल 13 मैचों में वो कुल 21 विकेट हासिल कर चुके हैं.

उमरान मलिक (Umran Malik) अब आईपीएल के किसी एक सीजन में 20 या उससे ज्‍यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने 17 मई की रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में ईशान किशन (43), डेनियल सेम्‍स (15) और तिलक वर्मा (8) को अपना शिकार बनाया.

उमरान ने इस मामले में बुमराह को किया पीछे

umran malik jasprit bumrah

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Umran Malik ने 22 साल और 176 दिन की उम्र में आईपीएल के एक सीजन में 20 या उससे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. जबकि बुमराह ने 2017 में 23 साल और 165 दिन की उम्र में 20 से ज्यादा विकेट लिए थे. उमरान आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में कगिसो रबाडा के बाद 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने हैं.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी इस सूची में शामिल हैं. लेकिन, अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने साल 2009 में खेले गए आईपीएल के दूसरे सीजन में 23 साल और 166 दिन की उम्र में 20 या ज्‍यादा विकेट लिए थे. पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने 2010 में 20 या ज्‍यादा विकेट लिए थे. उस दौरान ओझा 23 साल और 225 दिन के थे.

jasprit bumrah IPL 2022 Umran malik