VIDEO: Dhawan-VVS नहीं बल्कि उमरान मलिक को इस शख्स ने थमाई डेब्यू कैप, ODI में पदार्पण मिलते ही भावुक हुए अर्श-मलिक
Published - 25 Nov 2022, 03:38 AM

Table of Contents
VIDEO: Dhawan-VVS नहीं बल्कि उमरान मलिक को इस शख्स ने थमाई डेब्यू कैप, ODI में पदार्पण मिलते ही भावुक हुए अर्श-मलिक ∼
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का सफर शुरू हो चुका है। ऑकलैंड में मेहमान टीम कीवी टीम के खिलाफ सीरीज का पहला मैच खेल रही है। 25 नवंबर को खेले जा रहा वनडे मैच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए बेहद ही खास बन गया है। कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने ईडन पार्क में खेले जा रहे इस मैच में उमरान और अर्श को वनडे डेब्यू कैप पहनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Umran Malik-Arshdeep Singh को गब्बर ने पहनाई वनडे डेब्यू कैप
भारतीय टीम प्रबंधन ने 2023 एकदिवसीय विश्व कप की तैरयारियों में जुट गई है जो अगले साल भारत में होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल करना चाहेगा, जिसकी वजह से उन्होंने युवा खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में आजमाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को उनकी वनडे डेब्यू कैप दी गई।
जहां अर्श ने कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन से अपनी पहली कैप प्राप्त की तो वहीं न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम के हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण ने मलिक को उनकी डेब्यू कैप पहनाई। इन दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपते हुए का वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया।
Arshdeep Singh ने किया धवन के साथ भांगड़ा
अपनी वनडे डेब्यू कैप हासिल कर युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह काफी खुश हुए। जिसके चलते वह मैदान पर ही भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए। दरअसल, जब गब्बर ने अर्श को उनकी डेब्यू कैप सौंपी तो उन्होंने ईव खिलाड़ी को गले से लगाया और दोनों एक-दूसरे को देख मुसकुराते हुए नजर आए। वहीं अर्श धवन के साथ भांगड़ा कर अपनी खुशी जाहीर की। दूसरी ओर जब लक्ष्मण ने उमरान को कैप सौंपी तो उन्होंने पहले कोच को गले लगाया। इस दौरान वह शरमाते हुए दिखे। उन्हें देख ऐसा लगा कि वह अपमि डेब्यू कैप पाकर काफी नर्वस हैं, क्योंकि उन्हें ये तक नहीं पता चला कि कैमरा कहां और किस तरफ है।
Moment to cherish! 😊
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
Congratulations to @arshdeepsinghh and @umran_malik_01 as they are set to make their ODI debuts 👏 👏#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/VqgTxaDbKm
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर