तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से कहर बरपा रखा है. सनराइजर्स हैदराबाद का यह युवा गेंदबाज हर मैच में सबसे तेज गेंद डालने का तमगा अपने नाम करते जा रहे है और विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया है. उनके सामने बड़े से बड़े नामी प्लेयरों का खेलना भी मुश्किल होता जा रहा है. उनकी इस घातक गेंदबाजी का ही नतीजा है कि एसआरएच ने लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज की है.
उमरान मलिक (Umran Malik) सिर्फ विरोधियों के लिए ही मुश्किल नहीं खड़ी कर रहे हैं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी के चर्चे विश्वभर में हो रहे हैं और अब उनके भारतीय टीम में शामिल होने की चर्चाएं जोरो पर हैं.
अगर उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया में जगह मिलती है तो कुछ अनुभवी पेसर्स की जगह खतरे में आ सकती है. इस युवा गेंदबाज की रफ्तार भरी गेंदबाजी हर किसी को प्रभावित कर रही है. पिछले मैच में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया में उन्होंने अपनी दावेदारी ठोक दी है. इस खास रिपोर्ट में हम उन 5 पेसर्स की बात करने जा रहे हैं जिनकी जगह खतरे में पड़ सकती है.
1. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की, जो इन दिनों हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2022 में खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया है और साबित भी किया है. लेकिन, पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक कुछ खास अच्छा नहीं रहा है और अपनी लय से भटके हुए नजर आ रहे हैं. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में तो उनका पत्ता पहले से कट चुका है.
आखिरी बार उन्होंने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था. 21 टेस्ट मैच में 2.95 की इकोनॉमी रेट से भुवी ने 63 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 5.08 की इकोनॉमी रेट से 121 मैच खेलते हुए 141 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टी-20 फॉर्मेट में 59 मैच में 58 विकेट झटके हैं.
ओवरऑल भुवी का प्रदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में लगभग शानदार रहा है. पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई है जिसके लिए वो जाने जाे हैं. इसलिए उन्हें बीसीसीआई चयनकर्ता भी नजरअंदाज कर रहे हैं. ऐसे में उमरान मलिक (Umran Malik) को अगर टीम इंडिया में जगह मिलती है तो भुवी की जगह संकट में आ सकती है.
2. इशांत शर्मा
साल 2021 में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का टेस्ट में प्रदर्शन चिंताजनक रहा है. इस साल उनकी गेंदबाजी औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ही साल 2017 के बाद सबसे ज्यादा खराब रहे. 2021 में इशांत ने आठ टेस्ट खेले और 32.71 की औसत और 72.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 14 विकेट लिए. 48 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इशांत ने इस दौरान इंग्लैंड और भारत में टेस्ट मैच खेले लेकिन, लगातार विकेट नहीं निकाल पाए.
साल 2022 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भले ही चुना गया था लेकिन, प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद से ही उनके करियर को लेकर अलग-अलग तरह के दावे करते जाते रहे हैं. टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज में आने वाले इशांत शर्मा 33 साल के हो चुके हैं और अब अपनी गेंदबाजी की धार भी खोने लगे हैं. उम्मीद के मुताबिक पिछली कुछ सीरीज में उन्होंने काफी निराश किया है.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता भी चाहेंगे कि नए चेहरों को आजमाया जाए. काफी समय से इशांत सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं. 105 टेस्ट मैच में इशांत ने 3 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट हासिल किए हैं. उनका टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. लेकिन, अगर उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया में जगह मिलती है तो इशांत की जगह खतरे में पड़ सकती है.
3. उमेश यादव
इस लिस्ट में उमेश यादव (Umesh Yadav) का भी नाम आता है जिनकी काफी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी थी. पहले इंग्लैंड दौरे पर उन्हें जगह मिली. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें मौका दिया गया था. लेकिन, निरंतर तौर पर खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं. इसलिए उन्हें काफी लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था. यूं तो टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.
उन्होंने सिर्फ 52 टेस्ट मैच खेले हैं और 3.55 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 102 पारी 158 विकेट हासिल की है. उमेश यादव सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. लेकिन, अगर उमरान मलिक को भारतीय टीम में मौका मिलता है तो आगामी समय में उमेश यादव की जगह पर खतरे की घंटी बज सकती है. क्योंकि मलिक (Umran Malik) एक युवा तेज गेंदबाज हैं और उनका लंबे समय तक भारतीय टीम में फ्यूचर हो सकता है.
4. जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऐसे टैलेंट हैं जिनका रिप्लेसमेंट मिलना बहुत ही मुश्किल है. उनमें लसिथ मलिंगा की झलक देखी जाती रही है. टीम इंडिया को नए आयाम पर पहुंचान में उनका बड़ा हाथ रहा है. उनके सामने खेलना विरोधियों के आसान नहीं होता है. गेंद को किस तरह से स्विंग कराना है, कहां यॉर्कर का इस्तेमाल करना है और किस बल्लेबाज के सामने कौन सी रणनीति के साथ उतरना है इसके बारे में बुमराह से बेहतर कौन जान सकता है.
हाल में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत फॉर्म शानदार फॉर्म में दिखे थे. लेकिन, इससे पहले विदेशी पिचों पर उनकी गेंदबाजी की धार कहीं गायब नजर आ रही थी. जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था.
आईपीएल 2022 में भी इन बुमराह को कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पा रही है. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और आने वाले समय में भी उनका करियर टीम में उज्जवल है. लेकिन, युवा फ्यूचर के तौर पर उमरान मलिक (Umran Malik) भी उभरकर सामने आए हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया में उन्हें तवज्जो दिया जाता है तो आगामी कुछ सालों में जसप्रीत बुमराह की जगह पर भी तलवार लटक सकती है.
5. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज और सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी नाम आता है जो अपनी बाउंसर के दम पर अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को भी घुटने टेकने पर मजबूर करना जानते हैं. पिछले कई सालों से वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में बने हुए हैं और कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका अलग ही बोलबाला है. लेकिन, बढ़ती उम्र के साथ अब चीजें पहले जितनी आसान नहीं रही हैं.
33 साल के हो चुके मोहम्मद शमी के गेंदों की धार अभी भी कम नहीं हुई है. इन दिनों आईपीएल 2022 में भी वो लगातार कहर मचा रहे हैं और आने वाले समय में वो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी नजर आएंगे. लेकिन, फ्यूचर के तौर पर उमरान मलिक (Umran Malik) अगर टीम इंडिया में जगह बनाते हैं तो मोहम्मद शमी की जगह भी खतरे में पड़ सकती है.