IPL 2022: उमरान मलिक ने डाली आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ गेंद, बस ये दिग्गज है इस रेस में इनसे आगे

author-image
Rahil Sayed
New Update
Umran Malik second fastest delivery in the history of IPL

Umran Malik: आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच लीग स्टेज का 50वां मुकाबला 5 मई गुरूवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. सनराइज़र्स ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. जोकि काफी गलत साबित हुआ. डीसी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एसआरएच को 208 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. हालांकि इस मैच में हैदराबाद के घातक तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल की इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ गेंद डाली है.

Umran Malik ने डाली आईपीएल की दूसरी तेज़ गेंद

Umran Malik

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आने वाले तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में अपनी गति से सबको लगातार प्रभावित किया है. वह लगातार 150 KMPH की स्पीड से गेंदबाज़ी कर रहे हैं. वहीं उन्होंने अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तो हैरान ही कर दिया. उन्होंने डीसी के खिलाफ अपना 154 KMPH की रफ़्तार से गेंद फैकने का रिकॉर्ड तोड़कर अब नया रिकॉर्ड बनाया है.

उन्होंने दिल्ली के खिलाफ एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 गेंदें ऐसी डाली हैं जो 154 KMPH के ऊपर की हैं और एक उनमें से आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ गेंद भी बन गई है. सबसे पहले उमरान ने दिल्ली की पारी के 12वें ओवर में अपना 154 KMPH का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 154.8 KMPH की गति से गेंद फेंकी, और फिर उसके बाद पारी के आखिरी ओवर में मलिक ने 155 और 157 KMPH की रफ़्तार से गेंद डाली. जिसे देख हर कोई दंग रह गया. ऐसे में उमरान मलिक द्वारा डाली गई 157 KMPH की गेंद आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ गेंद बन गई है. हालांकि इन दोनों गेंदों पर ही दिल्ली के रोवमन पॉवेल ने शानदार चौके जड़े थे.

शॉन टैट के नाम है आईपीएल की सबसे तेज़ गेंद

Shaun Tait

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शॉन टैट के नाम आईपीएल की फास्टेस्ट डिलिवरी है. उन्होंने साल 2011 के आईपीएल सीज़न में यह खास उपलब्धि हासिल की थी. उस सीज़न टैट ने 157.7 KMPH की स्पीड से गेंद डाली थी.

जोकि आईपीएल की सबसे तेज़ गेंद थी. 11 साल बाद भी यह रिकॉर्ड आज तक कोई गेंदबाज़ नहीं तोड़ पाया है. लेकिन जिस तरह से उमरान मलिक गेंदबाज़ी कर रहे हैं, इसको देख कर लगता है कि वह शायद जल्द ही आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद डालने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.

IPL 2022 Umran malik Shaun Tait DC vs SRH 2022