VIDEO: क्या आपने देखी Umran Malik की 157Kph की स्पीड वाली गेंद? हर IPL मैच में बना रहे हैं नए रिकॉर्ड

Published - 06 May 2022, 05:06 AM

157kph Umran Malik bowl fastest ball of the tata IPL and powell boundary-VIDEO

Umran Malik: सनराइजर्स हैदराबाद के खतरनाक घातक गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 के हर मैच में अपनी रफ्तार से विरोधियों के जहन में डर पैदा कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बार फिर इस गन गेंदबाज को स्पीड ने सभी को चौंका कर रख दिया. उनकी स्पीड का डंका पूरे विश्व में बज चुका है और अब हर मैच में वो एक नया सरप्राइज देने में लगे हुए हैं. 5 मई को डीसी के खिलाफ उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी ही गेंदबाजी की गति का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

उमरान मलिक ने आईपीएल में फेंकी सबसे तेज गेंद

 157kph Umran Malik bowl fastest ball of the tata IPL 2022

वीरवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में गेंदबाजी करने उतरे उमरान मलिक (Umran Malik) ने 157kph की स्पीड से रोवमन पॉवेल को गेंद डिलीवर की थी. लेकिन, ये कैरेबियाई खिलाड़ी ने भी उन्हें सरप्राइज करने से नहीं चूका और उनके खिलाफ उसी तेज रफ्तार भरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा.

आपको यकीन करना मुश्किल होगा कि महज 22 साल के उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकी. जिसकी स्पीड 157kph थी. गेंदबाज की इस खतरनाक बॉल से भी रोवमन पॉवेल ने घबराए और अपनी कैरेबियाई पावर दिखाते हुए उनकी आग उगलती गेंद पर खड़े-खड़े ही करारा शॉट जड़ दिया. इस प्रतिस्पर्धा को फैंस ने भी काफी एंजॉय किया.

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डिलीवर करने का रिकॉर्ड शॉन टैट के हैं नाम

Fast Ball Delivery in IPL History Shaun Tait

हालांकि उमरान मलिक (Umran Malik) को भले ही इस रफ्तार भरी तेज गेंद पर चौका लगा हो. लेकिन, अब यह गेंद इस सीजन की सबसे तेज फेंकी गई गेंद का रिकॉर्ड बना चुकी है. इससे पहले उन्होंने खुद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 154 kph की स्पीड से गेद डिलीवर की थी. लेकिन, हैरानी वाली बात तो यह है कि उस गेंद पर भी उमरान को चौका जड़ा गया था.

आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद शॉन टैट के नाम दर्ज है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा किया था. दिल्ली के खिलाफ शॉन टैट ने ये गेंद फेंकी थी जिसकी स्पीड 157.71kph की थी. उमरान मलिक (Umran Malik) ने दिल्ली के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज स्पीड वाली गेंद की उपलब्धि भले ही अपने नाम दर्ज करा ली. लेकिन, इस मैच में उनका दिन काफी खराब रहा. 4 ओवर की स्पेल में उन्होंने 52 रन दिए थे.

Tagged:

IPL 2022 Umran malik DC vs SRH 2022 Umran Malik Latest News
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.