VIDEO: उमरान मलिक की 155 KMPH की स्पीड के आगे श्रीलंकाई कप्तान के फूले हाथ-पांव, इस गेंद ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड

Published - 04 Jan 2023, 12:07 PM

VIDEO: उमरान मलिक की 155 KMPH की स्पीड के आगे श्रीलंकाई कप्तान के फूले हाथ-पांव, इस गेंद ने तोड़ा जसप...

भारतीय टीम उबरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) एक बार फिर अपनी रफ्तार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार उन्होंने अपनी रफ्तार का जादू आईपीएल में नहीं बल्कि इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में दिखाया है.

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपनी रफ्तार का जादू दिखाते हुए 155 kpm रफ्तार से आग उगलती गेंद फेंकी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Umran Malik ने फेंकी 155 किमी/घंटे की रफ्तार गेंद

Umran Malik
Umran Malik

भारत और श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस स्टेडियम में सबसे कम 162 रनों का डिफेंड करते हुए 2 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय गेदबाजों का दबदबा देखने को मिला. खासकर उबरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) काफी खिलाफती साबित हुए.

बता दें कि वह अपने कोटे के अंतिम ओवर में काफी सुर्खियों में रहे. उन्होंने चौथे ओवर में श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका के सामने 155 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. जिसे शनाका समझ नहीं सके और एक्स्ट्रा कवर पर चहल के हाथों में सीधे कैच दे बैठे. इस गेंद बाद उमरान मलिक (Umran Malik) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1610604640416194563

उमरान ने खिफायती गेंदबाजी से जिताया मैच

उमरान मलिक (Umran Malik) पॉवर प्ले काफी महंसे साबित होते हैं, लेकिन इस मुकाबले मे हार्दिक पांड्या ने छठा ओवर दिया जिसमें मलिक ने काफी कम रन खर्च किए. जबकि उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर करते हुए मात्र 27 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए. इस दौरान मलिक इकॉनमी भी 6.80 की रही. जो इस प्रारूप में काफी मायने रखती है.

उमरान अपनी महंगी गेंदबाजी के चलते विरोधियों के निशाने पर बने रहते हैं. लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में नपी-तुली गेंदबाजी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. वह जैसे- जैसे मैच खेलते जा रहे है. ठीक वैसे-वैसे उमरान की गेंदबाजी में रफ्तार के साथ-साथ धार भी दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़े; दीपक हुड्डा ने पार की बेशर्मी की सारी हद, LIVE मैच में अंपायर को दी गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IND vs SL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर