रेस्ट ऑफ इंडिया और सौराष्ट्र (Rest of India vs Saurashtra) के बीच ईरानी कप (Irani Cup) का मुकाबला राजकोट में खेली जा रही है. लगभग 3 साल बाद सबसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में से एक ईरानी ट्रॉफी की वापसी हुई है. साल 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण इरानी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन अब एक बार फिर युवा खिलाड़ियों के पास अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका है.
वहीं इस ट्रॉफी के बाद कई खिलाड़ियों के भविष्य तय हो सकता है. जो टीम इंडिया में वापसी सकते हुए नजर आ हैं. ऐसे में रफ्तार के जादूगर उमरान मलिक (Umran Malik) इरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया का हिस्सा है. जिन्होंने 5 ओवरो में 3 विकेट लेकर एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
उमरान मलिक का इरानी ट्रॉफी कप में मचाया तहलका
उमरान मलिक (Umran Malik) ने इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. जिसके बाद उन्हे लगातार मौके दिए जा रहे है. वही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हे साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली ODI सीरीज में मौका दिया जा सकता है, लेकिन उससे पहले जम्मू-कश्मीर का ये घातक गेंदबाज ईरानी कप में अपनी गेंदबाजी से कहर ढा रहा है.
उमरान मलिक (Umran Malik) इरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र के 5.5 ओवरों में 25 रन देकर तीन बल्लेबजों को पवैलियन भेज दिया. इस दौरान उमरान की इकॉनॉमी भी 4.30 की रही है.
पहली पारी में 98 रनों पर ढेर हुई सौराष्ट
सौराष्ट्र की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को आना पड़ा. लेकिन सौराष्ट्र की टीम शुरूआत बेहद निराशाजनक रही. बता दें कि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. जिसकी वजह से सौराष्ट्र की टीम ने महज 98 रनों पर ही घुटने टेक दिए.
जिसका पूरा श्रेय रेस्ट ऑफ इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजी को जाता है. उन्होंने अपनी खिफायती गेंदबाजी से सौराष्ट्र के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा. उमरान मलिक (Umran Malik) ने 3 और मुकेश कुमार ने 4 विकेट झटके. वहीं कुलदीप सेन ने भी 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम की होश उड़ा दिए.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1576100621387984896?s=20&t=3EnIRG2OWCnTHfsYO8oZ1w