भारत की T20 वर्ल्डकप टीम में हुआ बड़ा फेरबदल, इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों को BCCI ने अचानक दी एंट्री

Published - 01 Oct 2022, 10:22 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:55 AM

भारत की T20 वर्ल्डकप टीम में हुआ बड़ा फेरबदल, इन 4 धाकड़ खिलाड़ियों को BCCI ने अचानक दी एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के आगाज में बस अब कुछ ही दिन बचे हुए है. 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहले मैच खेले जाना है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच सीधे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी. ऐसे में सामने आई जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया अपने साथ नेट बॉलरों के तौर पर ईरानी ट्राफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे उमरान मलिक और कुलदीप सेन को भी ऑस्ट्रेलिया ले कर जा रही है.

उमरान और कुलदीप होंगे वर्ल्ड कप में टीम के साथ

ईरानी ट्राफी 2022 में आज पहले ही टीम तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन और उमरान मलिक के आग उगलती गेंदों के साथ सौराष्ट्र की टीम ने घुटने टेक दिए है. इस अच्छे प्रदर्शन के ठीक बाद क्रिकबज की रिपोर्ट के हवाले से खबर आई है की ये दोनों ही खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ नेटबॉलर के तौर पर जुड़ेंगे.

सीनियर खिलाड़ियों के साथ नेट प्रैक्टिस के समय युवा खिलाडियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है और साथ ही खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का भी अच्छा मौका मिलता है.

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर संशय

हाल ही में एशिया कप 2022 में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो चुके थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने वापसी की लेकिन एक बाद फिर पीठ की चोट के चलते वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो चुके है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं और वे अभी तक टीम से बाहर नहीं हुए हैं. इसकी पुष्टि शुक्रवार शाम को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी की थी. उन्होंने कहा था कि विश्व कप में अभी काफी समय बाकी है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पूरा दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Tagged:

T20 World Cup 2022 Umran malik Kuldeep Sen