12 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने धमाकेदार पारी खेल भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उनकी धांसू पारी के बदौलत भारत ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। हरमनप्रीत कौर की टीम के हाथों 7 विकेट से जीत हासिल की है। लेकिन इसी बीच मैच में एक ऐसा वाकया घटा जिससे भारत को तो फायदा हुआ लेकिन पाकिस्तान के लिए नुकसानदायक रहा। वहीं, इस घटना की वजह से अंपायर भी काफी ट्रोल हुई।
Jemimah Rodrigues ने अंपायर की गलती का उठाया फायदा
दरअसल, ये घटना भारतीय क्रिकेट महिला टीम की पारी के 7वें ओवर की है। इस ओवर में पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी के लिए अनुभवी गेंदबाज निदा करवा रही थी। उन्होंने छह गेंदों के एक ओवर में कुल सात गेंद डाल दी। जी हां, आपको बिल्कुल सही सुना निदा ने 7वें ओवर में 7 गेंद खर्च की। इस ओवर की 6 गेंदों पर टीम इंडिया के नाम एक भी बाउंड्री नहीं आई। लेकिन सातवीं गेंद पर जेमिमा ने इसे पॉइंट्स से बाउंड्री लाइन के पार ला दिया। वहीं, निदा ने 7 गेंद इसलिए डाली क्योंकि अंपायर से गेंद गिनने में चूक हो गई और इसी वजह से उन्होंने एक अतिरिक्त गेंद फेंक दी।
Jemimah Rodrigues ने भारत को जिताया मुकाबला
भारत (Indian Women’s Team) ने टी20 विश्व कप महिला 2023 में विजयी शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 150 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारत मे पारी की शुरुआत अच्छी की और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। लेकिन सादिया ने यास्तिका को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद हरमनप्रीत और शेफाली वर्मा का विकेट निकाल पाक ने भारत को मुश्किल में डाला।
ऐसे में जेमिमा और ऋचा ने सारा दमोरदार संभाला और नाबाद शानदार साझेदारी की। जहां जेमिमा ने रन बनाए तो वहीं ऋचा के नाम रन दर्ज हुए। जिसके चलते टीम 7 विकेट से जीत हासिल कर सकी। वहीं, मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
Jemimah Rodrigues विमेंस प्रीमियर लीग में आएगी इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर
13 फरवरी को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कॉनवेंशन सेंटर में विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी हुई। इसमें खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई। जेमिमा रोड्रिक्स (Jemimah Rodrigues) भी इन्हीं में से एक रही। वह भी इस ऑक्शन में करोड़पति बनने वाली खिलाड़ी बनी। 50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरी इस खिलाड़ी का नाम जब सामने आया तो सभी फ्रेचाइजियों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 2.20 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया