पाकिस्तान के साथ हुई बेईमानी! अंपायर की इस बड़ी गलती के कारण भारत को मिली जीत, मैच के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Published - 13 Feb 2023, 12:06 PM

Table of Contents
12 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने धमाकेदार पारी खेल भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उनकी धांसू पारी के बदौलत भारत ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। हरमनप्रीत कौर की टीम के हाथों 7 विकेट से जीत हासिल की है। लेकिन इसी बीच मैच में एक ऐसा वाकया घटा जिससे भारत को तो फायदा हुआ लेकिन पाकिस्तान के लिए नुकसानदायक रहा। वहीं, इस घटना की वजह से अंपायर भी काफी ट्रोल हुई।
Jemimah Rodrigues ने अंपायर की गलती का उठाया फायदा
दरअसल, ये घटना भारतीय क्रिकेट महिला टीम की पारी के 7वें ओवर की है। इस ओवर में पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी के लिए अनुभवी गेंदबाज निदा करवा रही थी। उन्होंने छह गेंदों के एक ओवर में कुल सात गेंद डाल दी। जी हां, आपको बिल्कुल सही सुना निदा ने 7वें ओवर में 7 गेंद खर्च की। इस ओवर की 6 गेंदों पर टीम इंडिया के नाम एक भी बाउंड्री नहीं आई। लेकिन सातवीं गेंद पर जेमिमा ने इसे पॉइंट्स से बाउंड्री लाइन के पार ला दिया। वहीं, निदा ने 7 गेंद इसलिए डाली क्योंकि अंपायर से गेंद गिनने में चूक हो गई और इसी वजह से उन्होंने एक अतिरिक्त गेंद फेंक दी।
Jemimah Rodrigues ने भारत को जिताया मुकाबला
Jemimah Rodrigues विमेंस प्रीमियर लीग में आएगी इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर
13 फरवरी को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कॉनवेंशन सेंटर में विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी हुई। इसमें खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई। जेमिमा रोड्रिक्स (Jemimah Rodrigues) भी इन्हीं में से एक रही। वह भी इस ऑक्शन में करोड़पति बनने वाली खिलाड़ी बनी। 50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरी इस खिलाड़ी का नाम जब सामने आया तो सभी फ्रेचाइजियों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई, लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 2.20 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर