पाकिस्तान के खिलाफ Team India की लाज बचाने वाले दिग्गज ने लिया संन्यास, मायूस हुए करोड़ों भारतीय फैंस
पाकिस्तान के खिलाफ Team India की लाज बचाने वाले दिग्गज ने लिया संन्यास, मायूस हुए करोड़ों भारतीय फैंस

Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की सांसे थम जाती हैं. मैच में जीत या हार तो किसी न किसी टीम की होती ही है लेकिन जीती हुई टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाला जहां हीरो बनकर उभरता है वहीं अगर किसी खिलाड़ी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो वो खिलाड़ी सबसे बड़ा विलेन बन जाता है.

टी 20 विश्व कप 2024 की शुरुआत में कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में भारत  की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एक दिग्गज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

इस दिग्गज ने लिया संन्यास

Marais Erasmus
Marais Erasmus

टी 20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मैच में भारतीय पारी का आखिरी ओवर काफी नाटकीय रहा था. आखिरी ओवर में भारतीय टीम (Team India)  को जीत के लिए 16 रन की जरुरत थी. पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए आए मोहम्मद नवाज. नवाज ने पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया. इसके बाद कार्तिक आए और दूसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया.

भारत को जीत के लिए अब 4 गेंदों पर 15 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर विराट कोहली थे. अगली गेंद पर विराट ने 2 रन लिए. अब 3 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे. इसके बाद मोहम्मद नवाज ने कोहली की कमर पर गेंद फेंकी. कोहली ने इस गेंद पर छक्का जड़ते हुए नो बॉल की अपील की. काफी डिस्कशन के बाद अंपायर मराइस इरासमस ने नो बॉल करार दिया. और इसी निर्णय ने मैच भारत (Team India) के पक्ष में मोड़ दिया. आगे दिनेश कार्तिक का विकेट जरुर गिरा लेकिन भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. नो बॉल का निर्णय लेने वाले अंपायर मराइस इरासमस (Marais Erasmus) अंपायरिंग को अलविदा कह दिया है.

ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में आखिरी बार दिखे

Marais Erasmus
Marais Erasmus

टीम इंडिया (Team India) के लिए लकी साबित रहे अंपायर मराइस इरासमस (Marais Erasmus) आखिरी बार हाल में सपन्न ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग करते हुए दिखे. इस टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग को अलविदा कह दिया. वे लगभग 18 साल अंपायरिंग में सक्रिय रहे.

ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘अंपायरिंग चुनौतीपूर्ण कार्य है आपको सेकेंडो में निर्णय लेने होते हैं जो मैच का परिणाम निश्चित करते हैं. लंबी पारी के बाद अब मैं आराम करना चाहता हूँ, काम के सिलसिले में की गई लंबी यात्राओं को मैं काफी मिस करुंगा.’ बता दें कि इरासमस आईसीसी की एलिट अंपायरिंग पैनल का हिस्सा थे. उनका कॉन्टैक्ट अप्रैल 2024 तक था. वे अब भी घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग करते नजर आ सकते हैं.

उपलब्धियों पर एक नजर

Marais Erasmus
Marais Erasmus

साउथ अफ्रीका के 60 साल के मराइस इरासमस (Marais Erasmus) ने अपने 18 साल लंबे अंपायरिंग करियर में (Marais Erasmus) 82 टेस्ट, 124 वनडे और 43 टी 20 मैचों में अंपायरिंग की है. वे 18 विमेन टी 20 में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.. वे विश्व कप 2015, चैंपियंस ट्रॉफी 2017, विश्व कप 2019 और विश्व कप 2023, टी 20 विश्व कप (2009 से  2022)  में अंपायरिंग कर चुके हैं. वे महिला टी 20 विश्व कप 2010, 2012, 2014 में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. शानदार अंपायरिंग के लिए उन्हें 3 बार (2016, 2017, 2021) आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप से पहले RCB के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना चाहता है पाकिस्तान, भारत को हराने के लिए दिया बड़ा ऑफर

ये भी पढ़ें- IND vs ENG टेस्ट सीरीज खत्म होते ही फैंस को तगड़ा झटका, 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास