AUS vs PAK: लाइव मैच में हुआ बड़ा झोल, लिफ्ट में ही थर्ड अंपायर को बंद कर भागे लोग, VIDEO वायरल

Published - 28 Dec 2023, 05:45 AM

umpire got stuck in lift on 3rd day of aus vs pak 2nd test match video went viral

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर शान मसूद ने पहले बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया को बुलाया, जिसके बाद टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

इसी बीच मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मैच (AUS vs PAK) के तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद अंपायर के कारण खेल देर से शुरू हुआ। इसके बाद कंगारू टीम के धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी ठहाके लगाते नज़र आए। चलिए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....

AUS vs PAK: लिफ्ट में अटके थर्ड अंपायर

aus vs pak

क्रिकेट के इतिहास में कई बार मुकाबलों को बीच में रुकता हुआ देखा गया है। कभी खराब मौसम की वजह से तो कभी खाना देरी से डेलीवर होने की वजह से मैच में रुकावट आई। लेकिन मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच (AUS vs PAK) में थर्ड अंपायर की वजह से खेल को रोका गया। ऐसा शायद ही हुआ होगा जब तीसरे अंपायर की वजह से खेल में देरी हुई हो।

दरअसल, हुआ यह कि तीसरे दिन लंच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी और फील्ड अंपायर मैदान पर आकर खेल के शुरू होने का इंतजार करने लगे। लेकिन इसके बावजूद खेल शुरू नहीं हो चुका और ना ही खिलाड़ियों को इसका कारण पता चल सका। हालांकि, बाद में जानकारी मिली कि तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) लिफ्ट में फंस गए थे और अपने केबिन में वापिस नहीं जा पाए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

डेविड वॉर्नर आए हंसते नजर

गौरतलब है कि थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंस जाने की खबर खिलाड़ियों को फील्ड अंपायर ने दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हँसते हुए दिखाई दिए। वहीं, अब इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, क्रिकेट फैंस इसकी काफी आलोचना भी कर रहे हैं। मैच (AUS vs PAK) की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होकर 318 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में 264 रन ही जड़ सकी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Pakistan Cricket Team david warner AUS vs PAK australia cricket team AUS vs PAK 2023 Shan Masood
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर