मैदानी अंपायर बना अंधा, उड़ाई नियमों की धज्जियां, रन आउट हुए बल्लेबाज को नहीं दिया आउट, VIDEO देख गुस्से में लोग
Published - 28 Jun 2023, 06:12 AM

Table of Contents
TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 27 जून को सालेम स्पार्टंस और लाइका कोवाई किंग्स के बीच सीजन का 19 वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में सालेम स्पार्टंस की टीम और फिल्ड अंपायर से एक ऐसी गलती देखने को मिली जो अमूमन किसी मैच में देखने को नहीं मिलती. इस गलती का परिणाम सालेम स्पार्टंस को हार के रुप में उठाना पड़ा. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है और कोई भी टीम इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकती है.
अंपायर और फिल्डर से हुई बड़ी गलती
मामला लाइका कोवाइ किंग्स की पारी के तीसरे ओवर से जुड़ा है. बल्लेबाजी पर थे बाएं हाथ के बल्लेबाज एस सुजय और गेंदबाजी कर रहे थे अभिषेक तंवर. एस सुजय अभिषेक तंवर की गेंद को ऑफ साइड में खेल रन के लिए दौड़े वे नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुँच तो गए थे लेकिन जल्दी में क्रीज के अंदर जाने के क्रम में उनका पैर और बल्ला दोनों हवा में था तभी फिल्डर का थ्रो सीधे विकेट पर लगा.
पैर और बैट हवा में हो और गेंद विकेट पर लगे तो नियम के अनुसार बल्लेबाज आउट होता है लेकिन न अंपायर ने आउट का निर्णय दिया और न ही सलीम स्पार्टंस के किसी फिल्डर ने अपील की. परिणाम बल्लेबाज आसानी से आउट होने से बच गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सालेम स्पार्टंस पर भारी पड़ी ये गलती
एस सुजय के रन आउट की अपील न करना सालेम स्पार्टंस पर भारी पड़ा. जिस समय टीम ने रन आउट का मौका गंवाया उस समय एस सुजय सिर्फ 10 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन वे 32 गेंदों पर 44 रनों की बेहतरीन पारी खेल आउट हुए जिसकी वजह से लाइका कोवाई किंग्स एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.
TNPL 2023: ऐसा रहा मैच का हाल
बात अगर मैच की करें तो सालेम स्पार्टंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोवाई किंग्स ने एस सुजय के 44, साई सुदर्शन के 41 और राम अरविंद के 22 गेंदों पर खेली गई 50 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए. 200 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सालेम स्पार्टंस 19 ओवर में 120 के स्कोर पर सिमट गई और 79 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें- चेतन शर्मा को अश्लील इशारे दिखाने की वजह से बर्बाद हो रहा है सरफराज खान का करियर! अचानक हुआ बड़ा खुलासा
Tagged:
TNPL 2023