भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) पहले दिन का पहला सेशन पूरा हो चुका है. इस दौरान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के न्योता दिया. लंच तक खबर लिखे जाने कर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकासान पर 71 रन बनाए. वहींं इस मैच के 17वें ओवर के दौरान अंपायर का अजीबों-गरीब फैंसला देखने को मिला. जिसने सबको हैरान कर दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IND vs AUS: अंपायर ने अपने फैसले से भारत को चौकाया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में भारतीय टीम पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आ रही है. टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 90 रन से पहले 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस दौरान टीम के पास एक ओर विकेट लेने का पूरा मौका था. लेकिन अंपायर के फैंसले ने भारत की उम्मीदों पर पारी फेर दिया.
हुआ कुछ था कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर के दौरान शार्दुल ठाकुर ने मार्नस लबुशेन को LBW कर दिया था. दरअसल शार्दुल ने मार्नस को फुल गेंद थी जो इनस्विंग होते हुए गेंद अंदर की ओर आई और बल्लेबाज के सीधे पैड पर जा लगी.
गेंदबाज ने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर पर ठाकुर की इस अपील का कोई असर नहीं पड़ा. अंपायर को लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी, अंपायर के इस फैसलों को चुनौती देते हुए रोहित शर्मा ने रिव्यू ले लिया. जिसमें रिव्यू में देखा गया कि गेंद लेग स्टंप पर थी. इसलिए अंपायर कॉल हो गई और भारत ने रिव्यू गंवा दिया. फैंस अंपायर के इस फैसले काफी नाराज है और बेईमानी के आरोप लगा रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो…
ऑस्ट्रेलिया को जिताने के लिए बेईमानी पर उतरा अम्पाइर pic.twitter.com/N7IyuFVaax
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) June 7, 2023
यह भी पढ़े: WTC फाइनल में विराट कोहली ने जीता दिल, अपने नाम के बजाय फैंस को बोला ‘इंडिया-इंडिया’ चिल्लाओ, VIDEO वायरल