चहल से लेकर भुवनेश्वर तक... वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने गए इन 4 गेंदबाजों ने मचाया गदर, 1-1 ने 10 बल्लेबाजों का किया शिकार

author-image
Nishant Kumar
New Update
चहल से लेकर भुवनेश्वर तक... World Cup 2023 में नहीं चुने गए इन गेंदबाजों ने मचाया गदर, 1-1 ने 10 बल्लेबाजों का किया शिकार

World Cup 2023: टीम इंडिया इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां टीम का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर जिन खिलाड़ियों का चयन टीम में नहीं हुआ, वे भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं  वो गेंदबाज हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन इनका  अब शानदार प्रदर्शन देखने मिला है.

World Cup 2023 के बाहर इन चार गेंदबाजों ने बरपाया कहर

World Cup 2023 के बीच हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 टीम का ऐलान! विराट-रोहित समेत ये 5 दिग्गज हुए बाहर

मालूम हो कि देश में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया से बाहर खेल रहे गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हम यहां जिन गेंदबाजों की बात कर रहे हैं. इनमें भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल हैं. ये वो गेंदबाज हैं जो द वर्ल्ड कप में खेलते नजर नहीं आ रहे . लेकिन, जब यह टूर्नामेंट खत्म होगा और उसके बाद होने वाली सीरीज के लिए ये सभी टीम इंडिया में वापसी करते नजर आ सकते हैं. इसकी वजह इनका हालिया प्रदर्शन है.

World Cup 2023 (16)

चहल ने 7 मैचों में 11 विकेट लिए

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युजवेंद्र चहल का है. आपको बता दें कि चहल को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. लेकिन इस दौरान चहल ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया, जहां उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. उन्होंने हरियाणा के लिए अब तक खेले 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं, जिसमें एक ही मैच में 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

भुवी ने 6 मैचों में 14 विकेट लिए

इसके बाद विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए भी भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं मिला. वह भी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं. लेकिन एक बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटा दिया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अब तक खेले 6 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 16 रन देकर 5 विकेट है.

बिश्नोई ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए भुवनेश्वर कुमार और चहल के अलावा रवि बिश्नोई को भी नजरअंदाज किया गया था। लेकिन वह अब शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अब तक खेले गए 8 मैचों में गुजरात के नाम 13 विकेट हैं. गुजरात के लिए खेलते हुए बिश्नोई ने एक मैच में महज 6 रन देकर 2 विकेट गिरा दिए थे.

उमेश यादव ने सिर्फ 5 मैचों में 11 विकेट लिए

इसके अलावा विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में उमेश यादव का चयन नहीं हुआ. लेकिन वह भी शानदार खेल रहे हैं. पेस मास्टर उमेश यादव ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. विदर्भ के लिए खेलते हुए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सिर्फ 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया में एंट्री के लिए चापलूसी पर उतरे युजवेन्द्र चहल! इस दिग्गज से बना रहे हैं सेटिंग

umesh yadav bhuvneshwar kumar Yuzvendra Chahal ravi bishnoi World Cup 2023