VIDEO: उमेश यादव ने लगाई चीते सी छलांग, 3 फुट की डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो रोहित के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: Umesh Yadav ने लगाई चीते सी छलांग, 3 फुट की डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो रोहित के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

Umesh Yadav: आईपीएल का 21 वां  मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गया. इस मैच में केकआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 87 रन पर दो विकेट गंवा दिए है.

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन इस मैच के दौरान उमेश यादव (Umesh Yadav) ने हिटमैन का हैरतअंगेज कैच पकड़कर उनकी पारी पर पूर्ण विराम लगा दिया. उमेश का यह कैद देखने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Umesh Yadav ने हिटमैन का पकड़ा अविश्वसनीय कैच

Umesh Yadav

आईपीएल के 16वें सीजन में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में चार चांद लगा दिए है. आईपीएल में एक बाद एक शानदार कैच देखने को मिल रहे हैं. वानखेडे में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स  के बीच खेले गए मुकाबले में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  हैरान कर देने वाला कैच लपका है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि हुआ कुछ यूं था कि एमआई के कप्तान रोहित कप्तान 13 गेंदों में 20 रन बना कर खेल रहे थे. उन्होंने पारी के 5वें ओवर के दौरान सुयश के ओवर में मिडऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट्स खेलने का प्रयास किया लेकिन रोहित उसमें सफल नहीं हो पाए.

सुयश की .गेंद ऑफ स्‍टंप पर फुलर टॉप स्पिन थी, रोहित नचिप करने गए थे लेकिन मिडऑफ के बायीं ओर हवा में चली गई गेंद, उमेश ने बायीं ओर डाइव लगाते बेहतरीन कैच पकड़ लिया. हालांकि ऐसे कैच पकड़ना आसान नहीं होता है. यब बात रोहित भी जानते थे. उमेश के इस कैच को देखने को बाद रोहित शर्मा हंसते हुए नजरआए. उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें उमेश का हैरतअंगेज कैच

यह भी पढ़े: VIDEO: वेंकटेश अय्यर ने शतक के बाद जश्न से भी जीता दिल, इस खास शख्स के आगे झुकाया सिर, लूट ली महफ़िल

Rohit Sharma umesh yadav IPL 2023 MI vs KKR 2023