Umesh Yadav: टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव काफी समय से बाहर हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने हार नहीं मानी और अब मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है। 35 साल के इस गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और टीम इंडिया में दोबारा एंट्री का दरवाजा खटखटाया है। हाल ही में उन्होंने झारखंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में 4 विकेट लिए हैं। आइए आपको गेंदबाज के इस प्रदर्शन के बारे में बताते हैं
Umesh Yadav ने झारखंड के खिलाफ बरपाया कहर
उमेश यादव( Umesh Yadav)इस समय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2023-24 खेल रहे हैं। उमेश ने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें 17.16 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. झारखंड के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने कुल कुल 6 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में विदर्भ के गेंदबाज कि धारदार गेंदबाजी देखने को मिली । इस दोरान उन्होंने 4 विकेट लिए, उनकी गेंदबाजी कि झलकिया नीचे वीडियो में देखी जा सकती है।
यहा देखें वीडियो
I.C.Y.M.I@y_umesh picked up another four-wicket haul, his second of the season, to help Vidarbha bowl Jharkhand for 120 in the fourth innings and win the match by 308 runs in the @IDFCFIRSTBank #RanjiTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2024
Watch 📽️ his superb spell 🔽 pic.twitter.com/EoEGJm9jhg
रणजी के 3 मैचों में 18 विकेट
उमेश यादव ( Umesh Yadav)के रणजी ट्रॉफी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ पहले मैच में कुल 5 विकेट लिए थे. इस मैच में उन्होंने 32 रन भी बनाए । दूसरे मैच में उमेश ने सौराष्ट्र टीम के खिलाफ सनसनी मचा दी । उन्होंने कुल 7 विकेट लिए, जबकि झारखंड के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट लिए. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उमेश यादव ने 3 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया में जगह पाने में हो सकती परेशानी
गोरतलब हो कि उमेश यादव( Umesh Yadav) को पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है । उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच था। तब से भारत ने कई टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उमेश को टीम में जगह नहीं मिली है । टीम इंडिया के मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना गलत नहीं है कि 35 वर्षीय गेंदबाज को दोबारा टेस्ट टीम में जगह बनाने में काफी परेशानी हो सकती है ।
ऐसे मिल सकती उमेश यादव को टीम इंडिया में जगह
मौजूदा समय में भारत के पास तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी मौजूद है । इनमें से किसी की अनुपस्थिति में ही उमेश यादव को मौका मिल सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी से उमेश यादव को टीम में खेलने का मौका मिला । अगर उनके करियर कि बात करे तो भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट की 112 पारियों में 170 विकेट, 73 वनडे पारी में 106 विकेट और 9 टी20 पारी में 12 विकेट लिए हैं।