रोहित शर्मा और विराट कोहली से हुई गलती, लेकिन बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी, बर्बाद हो गया सुनहरा करियर

Published - 24 Jun 2023, 12:41 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, रहाणे-अश्विन से लेकर पुजारा तक इन 15 खिलाड़ियो...

विश्व टेस्ट चैंपियशिप में टीम इंडिया (Team India) को बुरी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने टेकने पड़े थे. टीम इंडिया (Team India)इस मुकाबले में 209 रन से पिछड़ गई थी. भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस मैच में निराशजनक प्रदर्शन किया था. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला शांत रहा था.

हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गलती की वजह से टीम इंडिया के एक घातक गेंदबाज़ को बलि का बकरा बनना पड़ा और इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका नहीं मिला. ऐसा लग रहा है कि अब इस हुनहार खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है.

बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी

Umesh Yadav

दरअसल टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. जिसके लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय दलों का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav) का नाम नहीं है जिन्होंन पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका नहीं मिला है. ऐसा लग रहा है कि उमेश यादव का अब टेस्ट करियर खत्म हो सकता है.

WTC में झटके थे 2 विकेट

Umesh Yadav

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से टेस्ट क्रिकेट में गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी औसतन प्रदर्शन किया था. हालांकि उन्हें पहली पारी में एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट को अपने नाम किया था.

उमेश यादव ने WTC फाइनल की पहली पारी में 23 ओवर में 3.35 की इकॉनमी रेट के साथ 77 रन दिए थे. इसके अलावा 5 मेडन ओवर भी गेंदबाज़ी की थी. वहीं उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 17 ओवर में 54 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए थे. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए मौका नहीं दिया गया.

शानदार रहा है Umesh Yadav का करियर

Umesh Yadav

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने टीम इंडीया (Team India)की ओर से 57 मुकाबले खेलते हुए 170 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 75 वनडे मुकाबले में 106 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं टी-20 के 9 मुकाबले में उन्होंने 12 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Tagged:

IND vs WI umesh yadav Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.