6,6,6,6,4,4,4... उमेश यादव ने तूफानी बल्लेबाजी से अंग्रेजों को बनाया गुलाम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी

Published - 21 Sep 2023, 06:51 AM

6,6,6,6,4,4,4... Umesh Yadav ने तूफानी बल्लेबाजी से अंग्रेजों को बनाया गुलाम, सिर्फ इतनी गेंदों में...

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर ये गेंदबाज काउंटी क्रिकेट में गेंद नहीं बल्ले से धमाल मचा रहा है और अंग्रेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहा है. एसेक्स की तरफ से खेलते हुए हैंपशायर के खिलाफ यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर वे चर्चा का विषय बने हए हैं.

Umesh Yadav ने जड़े 4 छक्के और 3 चौके

Umesh Yadav
Umesh Yadav

नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उमेश यादव (Umesh Yadav) ने हैंपशायर के गेंदबाजों पर पहली गेंद से ही प्रहार करना शुरु किया और एक गेंदबाज नहीं मध्यक्रम के एक बेहतरीन बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी की. उन्होंने 45 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 3 चौके लगाए. उनकी इस पारी की वजह से एसेक्स 447 के स्कोर तक पहुँच सका.

मजबूत स्थिति में एसेक्स

Umesh Yadav
Umesh Yadav

उमेश यादव की 51 रनों की पारी की बदौलत 9 विकेट पर 447 रन बनाकर पारी घोषित करने वाली एसेक्स के लिए एडम रोसिंग्टन ने 104, मैट क्रिच्ले ने 99, सिमोन हार्मर ने 62 और टॉम वेस्ले ने 50 रन बनाए. हैंपशायर के लिए लियाम डेवसन ने 3, मोहम्मद अब्बास और फेलिक्स ऑर्गन ने 2-2 जबकि केथ बार्कर और काइल एबॉट ने 1-1 विकेट लिए.

आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं यादव

Umesh Yadav
Umesh Yadav

ऐसा पहली बार नहीं है जब उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में आए हैं. पूर्व में भी भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम में उन्होंने छोटी लेकिन मजेदार पारियां खेली हैं. 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट लेने वाले यादव ने 460 रन भी बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 24 छक्के और 42 चौके निकले हैं. हालांकि वनडे में उन्हें बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला है. 75 वनडे में उनके नाम 106 और 9 टी 20 में 12 विकेट दर्ज हैं. उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- शेफाली के बाद जेमिमा ने मलेशिया के छुड़ाए छक्के, सिर्फ 1 गेंद में भारत ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में की एंट्री

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

Tagged:

County Cricket 2023 umesh yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.