IPL 2022: 'मुझे यकीन है कि हमारे कप्तान श्रेयस केकेआर को खिताबी जीत दिलाएंगे'

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shreyas Iyer

Umesh Yadav: भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव आईपीएल 2022 में अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का एक बार फिर प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएंगे. कोलकाता ने उमेश को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में 2 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. ऐसे में अब उमेश यादव (Umesh Yadav) ने केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बहुत बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि श्रेयस इस बार केकेआर को आईपीएल का खिताब जितवाएंगे.

श्रेयस अय्यर पर Umesh Yadav ने जताया भरोसा

Shreyas Iyer

आपको बता दें कि आईपीएल मेगा नीलामी में इस बार केकेआर ने सबसे बड़ा दांव भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर पर खेला था. कोलकाता ने अय्यर को ऑक्शन के दौरान 12.25 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. इतना ही नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को केकेआर ने टीम की कप्तानी भी आईपीएल 2022 के लिए सौंपी है. इसी के साथ टीम के फ़ास्ट बॉलर उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भी इन पर भरोसा दिखाया है और कहा है कि इस बार श्रेयस केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी भी जितवाएंगे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए उमेश यादव ने कहा,

"केकेआर में फिर से वापसी करने को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि हमारे कप्तान श्रेयस केकेआर को खिताबी जीत दिलाएंगे. हमारे पास एक मजबूत टीम है. मैं 2014 में इस टीम का हिस्सा था जब हमने आईपीएल खिताब जीता था और मैं वापस आकर खुश हूं."

उमेश यादव हैं केकेआर के शुक्रगुज़ार

Umesh Yadav

भारतीय टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव (Umesh Yadav) ने बातचीत करते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया कि वो केकेआर में वापसी आकर खुश हैं. साथ ही वो केकेआर के शुक्रगुज़ार हैं कि कोलकाता ने उनको इस बार मेगा नीलामी में खरीदा.उमेश यादव ने कहा,

"पिछली नीलामी में जब मेरा नाम आया तो मुझे किसी ने नहीं खरीदा था. जब मेरा नाम दूसरी बार आया, तो मैं फिर से अनसोल्ड रहा. जब तीसरी बार मेरा नाम ऑक्शन में लिया गया तो केकेआर ने मुझे पिक किया. मुझे चुनने और मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं वास्तव में केकेआर का शुक्रगुजार हूं. मैंने 2014 से 2017 तक केकेआर के लिए खेला और उनके साथ अच्छे संबंध बनाए रखे हैं."

बहरहाल, आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स अपना ओपनिंग मैच पिछले साल के विनर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी.

umesh yadav shreyas iyer Kolkata Knight Riders IPL 2022