"आपका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर...", पिता के निधन के बाद उमेश यादव ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कही रुला देने वाली बात

Published - 25 Feb 2023, 07:30 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:05 AM

"आपका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर...", पिता के निधन के बाद उमेश यादव ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कही रुला देने...

Umesh Yadav Father Death: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने कंगारू टीम को दो तगड़े झटके दे दिए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में 0-2 से बहुत शर्मनाक तरीके से पिछड़ चुकी है। लेकिन, इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता तिलक यादव का निधन 74 वर्ष की उम्र में बीते बुधवार यानी 22 फरवरी को हुआ। इस दुख की घढ़ी में पूरी टीम इंडिया तेज गेंदबाज के साथ खड़ी हुई है। इसी बीच उमेश ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर की है।

Umesh Yadav ने पिता के लिए भावुक पोस्ट शेयर

पिता के निधन के बाद उमेश यादव ने सोशल मीडिय पर शेयर किया पहला पोस्ट, लिखी ये इमोशनल बात

उमेश यादव (Umesh Yadav) भारतीय टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाजो में से एक है। वहीं उनकी सफलता में उनके पिता का बेहद अहम रोल रहा है। वह उनको हर क्षेत्र में सपोर्ट किया करते थे। उनके पिता की मृत्यु ने उनको अंदर से तोड़ कर रख दिया है। तिलक यादव ने अपनी अंतिम सांस अपने घर में ली। बता दे कि वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद उनका देहांत हो गया।

इसी कड़ी में उमेश यादव ने अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह बहुत भावुक होते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने फोटों के कैप्शन में लिखा कि, "पापा, मेरे कंधे पर आपका मार्गदर्शक हाथ हमेशा मेरे साथ रहेगा। भगवान शिव आपकी आत्मा को अनंत शांति प्रदान करें।"

Umesh Yadav को बॉर्डर गावस्कर में नहीं मिला मौका

Umesh Yadav का करियर का अंत दिख रहा है नजदीक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैचो की सीरीज में दो मैच खेले जा चुके है। इन दोनों में मैच में भारतीय टीम ने कंगारूओं को धूल चटाई। लेकिन, पहले और दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को खेलने का मौका नहीं मिल सका।

वह दोनों ही मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। ऐसे में इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें मैका दे सकते है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज में खेला था। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 54 मुकाबले खेले है। जिसमें 165 विकेट चटकाए है।

यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप से बाहर होने के 2 दिन बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, फैंस से माफी मांगते हुए लिखा दर्दभरा पोस्ट

Tagged:

indian cricket team team india ind vs aus umesh yadav Border gavaskar Trophy 2023