"ये मेरा आखिरी विश्वकप होगा", टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 के बाद नहीं खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Published - 29 Mar 2023, 12:23 PM

"ये मेरा आखिरी विश्वकप होगा", टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 के...

आईपीएल का 16 वां सीजन यानि IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. फटाफट क्रिकेट की ये सबसे बड़ी लीग अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. अब आप सोच रहे होंगे कि IPL का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से क्या ताल्लुक तो जरा ठहरिए. IPL एक ऐसी लीग है जिसमें युवा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने देश की टीम में जगह बनाते हैं वहीं टीम से बाहर चल रहे अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी के लिए भी ये लीग काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस साल ये लीग भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के लिए भी कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित होने वाली है.

विश्व कप टीम में जगह बनाने का आखिरी मौका

Umesh Yadav के लिए 2023 में होने वाला वनडे विश्व कप करियर का आखिरी विश्व कप होगा

उमेश यादव (Umesh Yadav) अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और टेस्ट टीम में उनकी मौजूदगी लगातार बनी रहती है लेकिन वनडे फॉर्मेट में हाल के कुछ वर्षों में वे जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. चुकी अगला वनडे विश्व (ODI WC 2023) भारत में ही अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाना है इसलिए अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाकर विश्व कप टीम में जगह बनाने का IPL उनके लिए आखिरी मौका है जिसका लाभ वे उठाना चाहेंगे.

IPL में दिखेगी फॉर्म और फिटनेस

IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर ODI WC 2023 में टीम इंडिया में शामिल होना चाहते हैं उमेश यादव

IPL में कोलकाता की तरफ से खेलने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav) ने आजतक से बातचीत में कहा, 'वनडे विश्व कप 4 साल में एक बार आयोजित होता है ऐसे में ये मेरे करियर का आखिरी का वनडे विश्व कप होगा. मैं भारत में होने वाले इस विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहता हूँ और इसके लिए IPL मेरे पास आखिरी मौका है. मैं IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन कर अगले विश्व कप के लिए टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का करना चाहता हूँ.'

पिछले साल उमेश ने शानदार प्रदर्शन किया था

उमेश यादव के लिए IPL 2022 बेहतरीन रहा था

उमेश यादव (Umesh Yadav) के लिए IPL 2022 शानदार रहा था. उन्होंने 12 मैचों में 16 विकेट लिए थे और शुरुआती कुछ मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उमेश यादव ने IPL में अबतक 133 मैच खेले हैं जिसमें 135 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने 56 टेस्ट में 168 विकेट, 75 वनडे में 106 विकेट और 9 टी 20 मैचों में 12 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 शुरू होने की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, 31 मार्च को अब इतने बजे होगा टूर्नामेंट का आगाज