Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा बांग्लादेश के दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम (Team India) का ऐलान हुआ है. इन दौरों के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है लेकिन टीम में ना चुने जाने पर युवा खिलाड़ियों ने अपना दुःख सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भावुक पोस्ट किया है.
Team India के युवा खिलाड़ियों ने शेयर किया अपना दुःख
भारतीय टीम (Team India) के लिए साल 2022 में अपना डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई को एक बार फिर से सेलेक्टर्स ने नज़रअंदाज किया है. शानदार प्रदर्शन कर रहे बिश्नोई को न्यूजीलैंड के टूर के अलावा बांग्लादेश के दौरे पर भी टीम में नहीं चुना गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है, "वापसी हमेशा सेटबैक से ज्यादा मजबूत होती है."
हाल ही में टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने वाले उमेश यादव को भी आगामी दौरें पर टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने भी इन्स्टास्टोरी पर भी अपनी निराशा व्यक्त करते हुए पोस्ट की है. उमेश ने स्टोरी में लिखा, "हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बना लें, लेकिन यह समझ लें कि भगवान आपको देख रहा है."
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा भी भारतीय टीम में ना चुने जाने के बाद कारण निराश हैं. नितीश राणा ने अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम तक का सफर तय किया था, लेकिन अपने डेब्यू के बाद वह सिर्फ 1 वनडे और 2 टी-20 मैच ही खेल सके. उनकी स्टोरी में लिखा, 'Hope, Hold on pain end.'
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए हुआ टीमों का ऐलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव