IPL 2024 के बाद क्रिकेट खेलने को तरस जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले सीजन शायद ही मिले कोई खरीदार

Published - 29 Apr 2024, 06:13 AM

Umesh Yadav, Prithvi Shaw, Ajinkya Rahane, IPL 2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आधे से ज्यादा समय बीत चुका है. टूर्नामेंट में अब तक 46 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. इनमें मयंक यादव, शंशाक सिंह और आशुतोष जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं. एक तरफ जहां इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं , जिनका प्रदर्शन बेहद खराब और निराशाजनक रहा है. खासकर तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में बेहद खराब रहा है. उम्मीद है कि मौजूदा सीज़न में अपने प्रदर्शन के बाद इन तीनों खिलाड़ियों कि टीमें रिटेन भी नहीं करे. अगर उनकी टीम उन्हें रिलीज कर देती है तो अगले सीजन नीलामी में मुश्किल ही इन्हे कोई खरीदार मिलेगा. आइए आपको बताते हैं कि ये तीन प्लायर कौन हैं?

IPL 2024 के बाद इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलेंगे खरीदार

उमेश यादव

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उमेश यादव का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है. गुजरात के लिए खेलते हुए उमेश ने बेहद खराब खेल दिखाया है. इसकी अधिक संभावना है कि गुजरात उन्हें मुश्किल ही बरकरार रखे. अगर आईपीएल के बाद गुजरात उन्हें रिलीज कर देता है तो इस बात की पूरी संभावना है कि उमेश को शायद ही कोई खरीदार मिले.

आईपीएल के 17वें सीजन में उमेश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 11 की इकोनॉमी और 27 की औसत से सिर्फ 7 विकेट लिए हैं. साथ ही 190 रन भी दिए हैं.

अजिंक्य रहाणे
उमेश यादव के अलावा अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब रहा है. पिछले सीजन सीएसके में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री करने वाले अजिंक्य ने आईपीएल के 17वें सीजन में खराब प्रदर्शन किया है. इस बात की ज्यादा संभावना है कि सीएसके उन्हें अगले सीजन में रिलीज कर देगी.

अगर सीएसके रहाणे को रिलीज करती है तो इसकी संभावना कम है कि रहाणे को भी कोई खरीदार नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली नीलामी में उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. आईपीएल के 17वें सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 23 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 161 रन बनाए थे.

पृथ्वी शॉ

उमेश यादव और अजिंक्य रहाणे के अलावा पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा है. बता दें कि इस सीजन ही नहीं बल्कि पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए शॉ ने खराब प्रदर्शन दिखाया था. उम्मीद थी कि वह आगामी सीजन में कुछ अच्छे खेल दिखाएंगे. लेकिन उन्होंने दिल्ली के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया और इस सीजन में भी फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं. यही वजह है कि दिल्ली उन्हें रिटेन कर.

वह शॉ को रिहा कर देगी. अगर दिल्ली शॉ को बाहर करती है तो शॉ के लिए अगले साल की नीलामी में खरीदार ढूंढना मुश्किल हो जाएगा. मौजूदा सीजन में शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो शॉ ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.43 की औसत से सिर्फ 185 रन बनाए हैं. पिछले 3 मैचों में उन्होंने 11.3 की औसत से सिर्फ 34 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: संजू-केएल बाहर, गिल और यश दयाल को मौका, जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम

ये भी पढ़ें: ‘आप उन्हें नहीं बता….’ रुतुराज गायकवाड़ ने इन दो खिलाड़ियों को पहनाया SRH के खिलाफ जीत का तमगा, तारीफ ने कही बड़ी बात

Tagged:

ajinkya rahane Prithvi Shaw umesh yadav IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.