वेस्टइंडीज खिलाफ घोषित टीम इंडिया के स्क्वाड से अचानक बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, गेंद-बल्ले से मचाता है कोहराम

author-image
Nishant Kumar
New Update
umesh yadav out of west indies tour due to hamstring injury

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के भारतीय टीम की घोषण कर दी गयी है। टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टेस्ट सीरीज के लिए सीनियर्स खिलाड़ियों को बाहर करते हुए कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया हैं। चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव उन नामों में हैं,जिनको इस बार टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि इस बीच अब टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के चोटिल होने खबर आ रही है। क्या है पूरा मामला आइये आपको बताते हैं..

West Indies सीरीज के लिए उमेश यादव को नहीं किया गया बाहर

Umesh Yadav

इस महीने की शुरुआत में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया गया था। पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट लिए। ऐसे में अटकलें थीं कि अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ इस वजह से ही भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमेश यादव (Umesh Yadav) को आगामी सीरीज के लिए टेस्ट टीम से इस वजह नहीं किया गया है।

उमेश यादव हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से बाहर

Umesh Yadav

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश यादव हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "उमेश यादव हैमस्ट्रिंग चोट से पीड़ित हैं और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ठीक हो रहे हैं. उमेश यादव हेमस्ट्रिंग की चोट की वजह से टेस्ट सीरीज भारतीय टीम में शामिल नहीं किये गये.

उमेश यादव का करियर

35 वर्षीय उमेश यादव ने खेल के लंबे प्रारूप में 57 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 30.96 की औसत से 170 विकेट लिए, जिसमें रेड-बॉल क्रिकेट में 10/133 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। उन्होंने अपने करियर में तीन बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट लिये।

12 जुलाई से होगी West Indies टेस्ट सीरीज की शुरुआत

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र में अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से करेगी। मेन इन ब्लू अपना पहला मैच 12 से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेलेगा। दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा। 27 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 50 ओवर के प्रारूप में तीन मैच खेले जाएंगे। दौरे का समापन पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगा। तीन टी20 मैच कैरेबियन द्वीप समूह में होंगे और अंतिम दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

ये भी पढ़ें: SL vs OMN Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – ICC Cricket World Cup Qualifier, 2023

team india indian cricket team umesh yadav IND vs WI india tour of west indies