CSK vs KKR: '2 साल बाद हुआ है', MOM अवॉर्ड जीतने के बाद उमेश यादव ने दिया बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Umesh Yadav Man Of The Match Today

CSK vs KKR के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को खास सम्मान से नवाजा गया. इस मैच में उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर जिस तरह से टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई उसकी बदौलत केकेआर ने सीएसके के खिलाफ विजय के साथ आगाज किया है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं जीत के बाद केकेआर टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है.

कोलकाता की जीत में यादव की रही अहम भूमिका

Umesh Yadav

दरअसल टॉस के लिए उतरे रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा. इसके बाद तो पूरी नाइट ही कोलकाता टीम के नाम रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को बैक टू बैक झटका उमेश यादव (Umesh Yadav) ने दिया. 5 ओवर ओवर के अंदर उन्होंने पहले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके बाद डेब्यू आईपीएल 2022 मैच में डेवोन कॉनवे को कैच आउट कराया. दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्रेशर में दिखी और ये प्रेशर टीम पर आखिर तक बरकरार रहा. हालांकि अंतिम के 4 ओवर में एमएस धोनी का बल्ला जरूर चला. लेकिन, कप्तान रविंद्र जडेजा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उमेश यादव की जबरदस्त स्पेल की बदौलत चेन्नई ज्यादा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी.

MOM बनने के बाद उमेश यादव ने कहा ऐसा 2 साल बाद हुआ है

Umesh Yadav MOM

आईपीएल 2022 के पहले ही मुकाबले में उमेश यादव की गेंदबाजी की तारीफ जमकर हुई. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस खास सम्मान के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा,

"कभी कभी आते हैं ऐसे मौके और मेरा तो दो सालों बाद आया है (प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर). मैं कोच, टीम मैनेजमेंट और कप्तान का धन्यवाद देना चाहता हूं. रिदम पर ही मैं काम कर रहा हूं. सफेद गेंद हो या लाल आपको सही समय पर गेंद डालनी होती है.

पहले ओवर वाली विकेट मुझे अच्छी लगी. तेज गेंदबाज के तौर पर हर कोई चाहता है कि आप आउटस्विंग पर विकेट लें. मुझे लगता है कि कप्तान ने जो मुझे रोल दिया था उस पर मैं खरा उतर पाया. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यही वजह है कि इतनी रिदम से गेंदबाजी कर पा रहा हूं."

umesh yadav IPL 2022 CSK vs KKR