Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 कल 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. आपको बता दें कि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम के सामने वर्ल्ड कप 2023 की चुनौती होगी. हालांकि, माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 के बाद टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी संन्यास ले लेगा.
Asia Cup 2023 के बाद उमेश यादव संन्यास ले सकते हैं
दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद संन्यास लेने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उमेश यादव हैं. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से उमेश को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद उमेश को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद से उन्हें अभी तक मौका नहीं दिया गया है। वह पहले टीम इंडिया के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज थे. लेकिन भारतीय चयनकर्ता ने इस गेंदबाज से पूरी तरह से अपना पल्ला झाड़ लिया है.
उमेश यादव का खराब प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उमेश यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फाइनल मुकाबले में टीम के लिए पहली पारी में कुल 23 ओवर गेंदबाजी की. इस बीच 3.34 की इकोनॉमी से 77 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. दूसरी पारी में उन्होंने 17 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3.17 की इकोनॉमी से 54 रन खर्च करते हुए दो सफलताएं हासिल कीं. यादव के शिकार उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन बने थे.
इसके बाद से उन्हें मौके नहीं मिले. अब भारतीय टीम में मौके नहीं मिलने पर उमेश ने काउंटी चैंपियनशिप सीजन खेलने का फैसला किया है. उन्होंने मौजूदा सीज़न के आखिरी तीन मैचों के लिए एसेक्स के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि ये उनके लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है अगर वे इस बार भी खुद को साबित नहीं कर पाए तो पूरी संभावना है कि वह एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद संन्यास ले लेंगे.
उमेश यादव का करियर
अगर उमेश यादव के क्रिकेट करियर की बात करें तो 35 वर्षीय यादव ने भारत के लिए 57 टेस्ट के अलावा 75 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अपने करियर में 57 टेस्ट मैचों में 30.95 की औसत से 170 विकेट, 75 वनडे मैचों में 33.63 की औसत से 106 विकेट और 9 टी20 मैचों में 12 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2023 की टीम में इस भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुने जाने पर भड़के एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा को दिखाया आईना