New Update
Mohammed Shami: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ 19 सितंबर से खेली जाएगी. दूसरा मैच 26 सितंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी. माना जा रहा है इस सीरीज़ के ज़रिए कई खिलाड़ियों की वापसी होगी, जो भारतीय टेस्ट टीम से दूर चल रहे हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह पर खिलाया जा सकता है.
Mohammed Shami हो सकते हैं बाहर
- विश्व कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने हैं. उन्हें इंजरी हो गई थी. लंबे समय तक उनका इलाज चला. बाद में उन्हें सर्जरी कराने के लिए इंग्लैंड जाना पड़ा.
- तब से शमी नेशनल क्रिकेट अकदामी में रिहैब कर रहे हैं. हालांकि माना जा रहा है कि शमी भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज़ से बाहर हो सकते है. क्योंकि वो पूरी तरीके से फिट नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह पर एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को मौका मिलने की उम्मीद है. उमेश ने भारत के लिए टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन इन दिनों टीम इंडिया से दूर हैं.
- हालांकि शमी की जगह पर उमेश को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया जा सकता है. दरअसल इस सीरीज़ में भारत को अनुभवी खिलाड़ियों की ज़रूरत पड़ेगी.
- वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज भी बीमार होकर दिलीप ट्रॉफी 2024 से बाहर हो गए हैं. इस लिहाज़ से भी उमेश की वापसी संभव मानी जा सकती है.
ऐसा रहा है करियर
- 36 साल के उमेश ने अब तक भारत के लिए 57 टेस्ट मैच में 170 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 75 वनडे मैच में उन्होंने 106 झटके थे. वहीं 9 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 12 विकेट अपने नाम किया है.
- भारत के लिए आखिरी बार उन्होंने साल 2023 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था.
ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज