इंदौर टेस्ट के बीच रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, WTC फाइनल में यह खिलाड़ी लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह

Published - 02 Mar 2023, 12:37 PM

इंदौर टेस्ट के बीच रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, WTC फाइनल में यह खिलाड़ी लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ की चोट ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले साल एशिया कप से पहले चोटिल हुए जस्सी ने लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट से आराम ले रखा है। लेकिन इसके बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं हो पाया है। खबर है कि तेज गेंदबाज आगामी आईपीएल 2023 के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तक खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगा। इसी बीच टीम इंडिया ने उनके विकल्प की ओर देखना शुरू कर दिया है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा की ओर से इस मामले में एक बड़ा फैसला भी लिया जा चुका है।

यह खिलाड़ी ले सकता है Jasprit Bumrah की जगह

Ind vs Eng 4th Test - Jasprit Bumrah to miss fourth Test against England for 'personal reasons' | ESPNcricinfo

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेल रही है। इस मुकाबले के लिए पहले 2 मैचों में प्लेइंग एलेवन से बाहर बैठने वाले उमेश यादव (Umesh Yadav) को मौका दिया गया था। रोहित शर्मा से जब उनको शामिल करने के मामले पर पूछा गया तो भारतीय कप्तान की ओर से कहा गया कि उन्हें सिर्फ मोहम्मद शमी को आराम देने के लिहाज से खेलने का मौका दिया गया है।

हालांकि इसी बीच क्रीकबज की एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि टीम प्रबंधन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को मद्देनजर रखते हुए उमेश को बुमराह (Jasprit Bumrah) का विकल्प मान चुकी है। इसी कारण उन्हें इंदौर टेस्ट में रवां होंने का मौका दिया गया है। बता दें कि इस मैच की पहली पारी में यादव ने सिर्फ 5 ओवर में 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने खाते में जोड़े हैं।

सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Injury Update: India Pacer Likely To Be Ruled Out of World Test Championship Final | Cricket News | Zee News

इसके साथ ही आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को अपने इलाज के लिए न्यूज़ीलैंड तलब किया जा सकता है। बीसीसीआई समेत नैशनल क्रिकेट अकादमी इसको लेकर बुमराह के साथ संपर्क में है। अगर बुमराह की सर्जरी होती है तो वह 31 मार्च से शुरू होंने वाले आईपीएल 2023 और 9 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भाग नहीं ले सकेंगे। अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ की सर्जरी होती है तो उन्हें 20 से 24 हफ्तों तक आराम करना होगा।

कुछ ऐसा है WTC Points Table का हाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इंदौर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ सकता है, मेहमानों को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए महज 76 रन की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है, अगर मेजबान इस मुकाबले में अपने नाम करने में सक्षम हो जाते हैं तो नंबर-1 पोजीशन हासिल करने के साथ ही फाइनल का टिकट भी हासिल कर लेंगे। अन्यथा अहमदाबाद में खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Virat Kohli Dance Video: हार के कगार पर पहुंची टीम इंडिया, तो बेशर्मी से इस गाने पर नाचने लगे विराट, कोहली की हरकत पर रोहित का भी फूटा गुस्सा

Tagged:

jasprit bumrah ind vs aus umesh yadav