एशिया कप 2023 की टीम में नहीं मिली जगह तो 35 साल के इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, BCCI से तंग आकर उठाया ये बड़ा कदम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia Cup 2023 की टीम में नहीं मिली जगह तो 35 साल के इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, BCCI से तंग आकर उठाया ये बड़ा कदम

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की गई है. इस टीम में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई लेकिन एक अनुभवी तेज गेंदबाज इस टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं रहा है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चयन नहीं होने के बाद इस खिलाड़ी ने अपना अलग रास्ता तलाशने का निर्णय लिया है.

Asia Cup 2023 में नजरअंदाज हुआ ये दिग्गज

Umesh Yadav Umesh Yadav

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम इंडिया में तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को नहीं चुना गया है. आखिरी बार विश्व  टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने वाले उमेश यादव ने टीम इंडिया में चयन न होने के बाद इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलेन का फैसला किया है और इस सीजन के बचे हुए  मैचों के लिए एसेक्स के साथ जुड़ गए हैं.

उमेश यादव ने खुद एसेक्स टीम से जुड़ने की पुष्टी की है. उमेश यादव टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल का स्थान लेंगे जो इंजरी की वजह से सीजन से बाहर हो गए हैं. पूर्व में भी उमेश यादव काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. तब वे मिडिलसेक्स का हिस्सा थे और इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे.

एसेक्स क्रिकेट कल्ब ने किया स्वागत

Umesh Yadav Umesh Yadav

उमेश यादव का एसेक्स क्रिकेट क्लब ने स्वागत किया है. सोशल मीडिया पेज पर उमेश की तस्वीर के साथ टीम ने लिखा है हम, अनुभव के खजाने को अपने साथ ला रहे हैं. एसेक्स ने उमेश यादव (Umesh Yadav) का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने 112 मैचों में 347 विकेट लिए हैं. उमेश यादव भी एसेक्स के साथ जुड़कर काफी खुश हैं. उन्होंने लिखा है कि, टीम के साथ जुड़कर खुश हूं. बचे हुए मैचों में टीम की सफलता में अपनी भूमिका निभाना चाहता हूं.

उमेश यादव का करियर

Umesh Yadav Umesh Yadav

उमेश यादव (Umesh Yadav) का भारतीय क्रिकेट में आगमन एक तूफानी गेंदबाज के तौर पर हुआ था, लेकिन बाद में धीरे धीरे उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और उन्हें टीम इंडिया में मौके भी कम मिलने लगे. हाल के कुछ वर्षों में सिर्फ टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 57 टेस्ट में 170, 75 वनडे में 106 और 9 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं. तेज गेंदबाजों की फौज देखते हुए ऐसा लगता है कि शायद ही बीसीसीआई उन्हें फिर से टीम इंडिया में मौका दे.

ये भी पढ़ें- विदेशी लीग में भारत की नाक कटा रहा है एमएस धोनी का यह जिगरी यार, नहीं रखी माही की लाज

umesh yadav asia cup 2023