उमेश यादव की जानलेवा बाउंसर ने चटका डाली नेथन लायन की खोपड़ी, टकले सिर पर आ गया गेंद का निशान, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umesh Yadav की घातक बाउंसर ने चटका डाली नेथन लायन की खोपड़ी, वायरल हुआ VIDEO

Umesh Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 9 मार्च से शुरू हुए इस मैच में कंगारू टीम काफी मजबूत दिखाई दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जबरदस्त खेल खेला और खूब रन बटोरे। इसी बीच टीम के स्टार खिलाड़ी नाथन लियोन भारतीय गेंदबाज उमेश यादव की रफ़्तारभरी गेंद का शिकार हो गए। जिसके बाद उनके चेकअप के लिए मैदान फिजयो को आना पड़ा और मुकाबले को रुकवाया गया। वहीं यह बाउंसर इतना खतरनाक था कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Umesh Yadav की घातक बाउंसर का शिकार हुए Nathan Lyon

Umesh Yadav

10 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल हुआ। यह मुकाबला शुरुआत से ही कंगारू टीम के हक में रहा। टॉस जीतने से लेकर धमाकेदार बल्लेबाजी करने तक टीम कमाल की नजर आई। वहीं, मैच के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियन टीम ने जमकर रन बटोरे। इसी बीच टीम के स्टार खिलाड़ी नाथन लियोन उमेश यादव की रफ़्तारभरी गेंद से चोटिल हो गए। दरअसल, यह वाकया शुक्रवार को खेले गए मैच के टी ब्रेक से पहले का है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 144वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए उमेश क्रीज़ पर आए।

इस ओवर की आखिरी और छठी गेंद यादव ने लियोन को डाली। उनकी शॉर्ट बॉल पर बल्लेबाज ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। मगर पिच ने उनका साथ नहीं दिया और वह ठीक से शॉट नहीं खेल सके। हालांकि, गेंद बल्ले को छूकर लियोन के हेलमेट पर लग गई। लिहाजा, उनकी जांच के लिए मैदान पर फिजियों को मैदान पर बुलाया गया और कुछ समय के लिए मैच को रोकना पड़ा। इस बीच अच्छी बात ये रही कि नाथन को ज्यादा चोट नहीं लगी और उन्होंने अपनी पारी जारी रखी।

Nathan Lyon की इंजरी का वीडियो:

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634124998934921217?s=20

यह भी पढ़ें: VIDEO: तमीम इकबाल बने रोहित शर्मा, विकेट नहीं मिलने पर लिया अब तक का सबसे खराब DRS, तो विराट कोहली का फूट पड़ा गुस्सा

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने फेंकी सदी की सबसे खतरनाक गेंद, मारा ऐसा बोल्ड, 10 मीटर दूर जा गिरा स्टंप, VIDEO वायरल

umesh yadav ind vs aus Nathan Lyon