6 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

author-image
पाकस
New Update
6 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका चौथा मैच केनिंग्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक तो भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है। लेकिन, फिर भी गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को ज्यादा बढ़त लेने से रोक दिया।

 इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह-जडेजा ने 2-2 विकेट, शार्दुल-सिराज ने 1-1 और Umesh Yadav ने 3 विकेट झटके। इस विकेट्स के बाद उमेश यादव भारतीय तेज गेंदबाजों के विशिष्ठ क्लब में शामिल हो गए हैं। उमेश को मिलाकर कुल छह तेज गेंदबाजों ने 150 टेस्ट विकेट लिए हैं।

6 भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं 150 से ज्यादा Test विकेट

1. कपिल देव (434 विकेट)

kapil देव test

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज आलराउंडर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने करियर में कुल 131 Test मैच खेले, जिनमें 227 पारियों में उन्होंने 27740 गेंदें फेंकी थीं। कपिल ने इन मैचों में 12867 रन दिए और कुल 29.64 की औसत के साथ 434 विकेट झटके हैं। बता दें कि देव ने कुल 23 बार पारी में 5 विकेट और मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 2 बार किया था।

2. जहीर खान (311 विकेट)

zaheer khan test

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की यार्कर गेंदों का जवाब बड़े से बड़े बल्लेबाज के पास नहीं होता था। जहीर ने भारतीय टीम के लिए कुल 92 Test मैच खेले हैं। 2000 से 2014 तक टेस्ट खेलते हुए उन्होंने 18785 गेंदें फेंकी हैं और इनमें 10247 रन दिए। इतने रन देने के बाद खान 311 टेस्ट विकेट लेने में कामयाब हुए थे। इस दौरान उनका औसत 32.94 का रहा।

3. इशांत शर्मा (311 विकेट)

ishant sharma

2007 में टेस्ट करियर शुरू करने वाले इशांत शर्मा अभी भी टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हाल में ही उन्होंने अपने 100 Test पूरे करने के साथ ही विदेशी जमीन पर 200 विकेट भी पूरे किए हैं। इंग्लैंड में भी वो तेज गेंदबाजी की धुरी बने हुए हैं। उन्होंने अपने 104 मैचों में अभी तक 19028 गेंदें फेंकी हैं और 10023 रन दिए। आपको बता दें कि उन्होंने इस दौरान 32.22 की औसत के साथ 311 विकेट लिए हैं।

4. जवागल श्रीनाथ (234 विकेट)

ishant sharma test

2003 क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे जवागल श्रीनाथ ने देश के लिए कुल 67 Test मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 121 बार गेंदबाजी करते हुए 15104 गेंदें फेंकी और 7196 रन दिए। साथ ही आपको बता दें कि श्रीनाथ ने 10 बार पारी में 5 विकेट और 1 बार मैच में 10 विकेट का कारनामा करते हुए देश के लिए 234 विकेट झटके हैं। वो देश के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

5. मोहम्मद शमी (195 विकेट)

ishant sharma

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हमेशा ही बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलवाने की कोशिश की है। 2013 में Test क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले शमी ने अभी तक कुल 54 मैच खेले हैं। जिनमें 102 पारियों में उन्होंने 9801 गेंदें फेंकी और 5376 रन दिए हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने 27.56 की औसत के साथ कुल 195 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि शमी ने पांच बार पारी में 5 विकेट भी लिए हैं।

6. उमेश यादव (151 विकेट)

umesh yadav test

भारत औए इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में उमेश यादव ने 19 ओवर में 76 रन देते हुए 3 विकेट झटके। इन विकेटों के साथ ही यादव के टेस्ट क्रिकेट में कुल 151 विकेट हो गए हैं। आपको बता दें कि उमेश ने अभी तक टीम के लिए 49 Test मैच खेले हैं और 95 पारियों में 7735 गेंदें फेंकते हुए 4597 रन दिए हैं। साथ ही अभी तक उनका गेंदबाजी औसत भी 30.44 का ही है।

उमेश यादव इशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम ज़हीर खान मोहम्मद शमी कपिल देव जवागल श्रीनाथ