मोहम्मद शमी की टक्कर का गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में खा रहा है धक्के, अब 1 मैच में 4 विकेट लेकर मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammed Shami की टक्कर का गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में खा रहा है धक्के, अब 1 मैच में 4 विकेट लेकर मचाई सनसनी

Mohammed Shami: टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप मे कमाल कर दिया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी इस मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया. वहीं शमी के नक्शे कदम पर एक भारतीय खिलाड़ी निकल पड़ा है. जिसने घरेलू क्रिकेट में एक मैच में 4 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Mohammed Shami के नक्शे कदम पर निकला यह खिलाड़ी

publive-image उमेश यादव

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विश्व कप में खिलाड़ियों को पानी पिला रहा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विकेटों की झड़ी लगा देंगे. शमी को शुरुआती मैचों में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें एकादश मे शामिल होने का मौका मिला. उन्होंने इस अवसर पूरा लाभ उठाते हुए काया पटल कर दी. वह विश्व कप में उन्होंने 3 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5, 5 और 4 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से गर्जा उड़ा दिया.

वहीं दूसरी तरफ भारत में सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हम यहा बात तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) जो घरेलू क्रिकेट (Syed Mushtaq Ali Trophy) में विदर्भ की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए. हालांकि उनकी टीम दिल्ली से 39 रनों से हार गई.

टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोका दांवा

Umesh Yadav

उमेश यादव (Umesh Yadav) घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की दांवा ठोक दिया है. लबें समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने साल 2018 से भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है. बता दें कि वह इस प्रारुप में 75 मैचों में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. उनके इस प्रदर्शन से बाद चयनकर्ता उनके टीम में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: शमी-सिराज की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को लगी मिर्ची! टीम इंडिया पर लगा दिया बेईमानी का आरोप

Mohammed Shami umesh yadav Syed Mushtaq Ali Trophy