Mohammed Shami: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले आईपीएल 2022 की विजेता और आईपीएल 2023 का फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बड़ा झटका लगा. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.
शमी विश्व कप 2023 के दौरान इंजर्ड हो गए थे और तभी से क्रिकेट के मैदान बाहर चल रहे थे. माना जा रहा था कि वे आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे लेकिन लंदन में हुए ऑपरेशन के बाद शमी लगभग 6-7 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं. ये टीम के लिए बड़ा झटका है.
गुजरात की सफलता में Mohammed Shami अहम भूमिका
आईपीएल 2022 से पहले हुई मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर बड़ा दांव लगाया था और इस तेज गेंदबाज को 6.25 करोड़ की बड़ी राशि में टीम से जोड़ा था. शमी टीम के स्ट्राइकर गेंदबाज हैं और पिछले 2 सीजन में उन्होंने टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है. शमी ने शुरुआती ओवर में विकेट दिलाकर गुजरात को मैच में हमेशा मजबूत स्थिति में रखा है. साथ ही मैच के दौरान मुश्किल परिस्थितियों में भी कई बार उन्होंने विकेट दिलाकर टीम की मैच में वापसी कराई थी.
पिछले दो साल में ऐसा रहा प्रदर्शन
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले 2 साल में गुजरात के लिए बतौर सीनियर और स्ट्राइकर गेंदबाज बड़ी भूमिका निभाई है और सफल रहे हैं. आईपीएल 2022 में 16 मैचों में उन्होंने 20 विकेट झटकते हुए टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं 2023 में इस गेंदबाज ने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर टीम को फाइनल में पहुँचाया था. शमी आईपीएल 2023 में औरेंज कैप होल्डर थे. बता दें कि औरेंज कैप उस गेंदबाज को दिया जाता है जो सीजन में सर्वाधिक विकेट लेता है.
कौन गेंदबाज शमी की कमी पूरी करेगा?
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट के श्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे. इस प्रदर्शन के बाद गुजरात जियांट्स की उनसे उम्मीद बढ़ गई थी लेकिन इंजर्ड होकर टीम से उनके बाहर होने ने गुजरात को बड़ा झटका दिया है. गुजरात में वैसे तो कई गेंदबाज हैं लेकिन सवाल ये है कि शमी की कमी कौन पूरी करेगा. कौन उनकी तरह टीम को शुरुआती सफलता दिलाकर टीम की स्थिति मजबूत करेगा.
ये गेंदबाज बनेगा गुजरात का हथियार
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अनुपस्थिति में जिस गेंदबाज से गुजरात टाइंटस की उम्मीद बढ़ गई है वो हैं भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav). उमेश बेशक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है जिसने गुजरात के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
गुजरात को भरोसा हो गया है कि शमी की अनुपस्थिति की वजह से जो झटका गुजरात को लगा है उसकी भरपाई उमेश यादव कर सकते हैं. बता दें कि उमेश पर टीम के मेंटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बड़ा भरोसा जताया था और नीलामी के दौरान उन्हें 5.80 करोड़ की बड़ी रकम में टीम से जोड़ा था. पिछले सीजन वे केकेआर का हिस्सा थे.
कैसा रहा है प्रदर्शन?
उमेश यादव (Umesh Yadav) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उनके पास स्पीड के साथ स्विंग भी है जिसकी मदद से वे विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते हैं. इसी वजह से उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी तीनों फॉर्मेट में काफी क्रिकेट खेली है. यादव के साथ एक बड़ी समस्या उनके प्रदर्शन में अनिरंतरता रही है. उमेश कभी ऐसी गेंदबाजी करते हैं कि वे दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज लगते हैं लेकिन दूसरे ही क्षण उनकी गेंद पर काफी रन भी पड़ने लगते हैं. लेकिन इसमें कोई शक नहीं की उनके पास अथाह अनुभव है जिसका लाभ गुजरात को हो सकता है.
मेंटर आशीष नेहरा के साथ यादव खेले हैं और उनके साथ उनके रिश्ते भी अच्छे हैं. नेहरा उमेश यादव का बेस्ट निकालने में वैसे ही बड़ी भूमिका निभा सकते हैं जैसा उन्होंने पिछले 2 सीजन में शमी और मोहित शर्मा के साथ किया है और ये टीम के लिए वरदान साबित हो सकता है. रणजी ट्रॉफी में अच्छे फॉर्म में दिखे उमेश को ज्यादा मौके मिलने भी तय हैं. बता दें कि 2010 से 2023 के बीच उमेश ने लीग में 141 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 136 विकेट रहे हैं. IPL 2024 में उनका बेस्ट आ सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे क्रिकेट की दुनिया के ये 5 सितारे, नंबर-3 पर है भारत के रीढ़ की हड्डी
ये भी पढ़ें- शेफाली वर्मा के गदर के आगे बेबस हुआ गुजरात, दिल्ली ने 7 विकेट से एकतरफा दी मात, फाइनल में की एंट्री