New Update
Mohammed Shami: भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के विरूद्ध 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत विदेशी दौरे पर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया विजिट करेगी. जहां 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी.
लेकिन, इन दौरे से पहले स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की इंजरी ने चयनकर्ताओं की धड़न बढ़ा दी है. क्योंकि, NCA में पुनर्वास से गुजर रहे हैं. उनकी वापसी टीम में कब तक होगी. इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में चयनकर्ता शमी की जगह इस घातक गेंदबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल करना चाहेंगे.
Mohammed Shami की वापसी पर सस्पेंस जारी
- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.
- उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दमपर सबसे कम मैचों में 24 विकेट लेने का कारनाम किया. जिसके बाद उनके पैर की चोट उबर आई. जिसके परमानेंट निजात पाने के लिए उन्हें ऑपरेशन करना पड़ा.
- जब से शमी मैदाम से बाहर चल रहे हैं. वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, BCCI की ओर शमी की हेल्थ पर कोई अपडेट सामने नहीं हैं. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कुछ ही दिनों का समय बचा है.
- ऐसे में चयनकर्ता बिना किसी जोखिम के उमेश यादव (Umesh Yadav) को बांग्लादेश के खिलाफ शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकते हैं.
उमेश यादव के पास वापसी का होगा सुनहरा मौका
- उमेश यादव ने साल 2023 में अपना आखिरी मैच टेस्ट मैच खेला था. जिसके बाद से उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया.
- लेकिन, उमेश टेस्ट टीम में वापसी करने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तरह लाल बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
- टेस्ट में यादव लगातार गेंदबाजी करने का दखमख रखते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 123 मैच खेले हैं. जिसमें 380 विकेट चटकाए हैं.
- बता दें कि अगर, शमी बांग्लादेश के खिलाफ वापसी नहीं कर पाते हैं तो चयनकर्ता उमेश यादव को वापसी करने का मौका दें सकते हैं.
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
- उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 57 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 170 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान वह यादव 3 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जबकि 1 बार 10 अपने नाम किए.
- जबकि 75 वनडे मैचों में 106 विकेट लिए हैं. वहीं उन्हें टी20 में ज्यादा मौके नहीं मिल सके. यादव ने 9 टी20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: गिल या जायसवाल? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपन, 5 महीने पहले ही कर दिया ऐलान