IND vs ENG: आखिरी 3 टेस्ट में भी नहीं चुने गए उमेश यादव, तो चयनकर्ताओं पर निकाली भड़ास, सरेआम की अगरकर की बेइज्जती
Published - 11 Feb 2024, 05:31 AM

Table of Contents
Umesh Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी तीन मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 10 फरवरी को भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिला तो कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए. उमेश यादव (Umesh Yadav) को भी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ के लिए भी नज़रअंदाज़ कर दिया गया, जबकि वे घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद उनके साथ भेदभाव हुआ. नौसिखियों को मौका मिलते देख दिग्गज गेंदबाज का गुस्सा चयनकर्ताओं पर फूट पड़ा. इसका अंदाजा उमेश यादव के हालिया प्रतिक्रिया से लगाया जा सकता है.
Umesh Yadav ने चयनकर्ताओं पर निकाली भड़ास
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में नज़रअंदाज़ होने के बाद उमेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई पर तंज कसा है. तेज़ गेंदबाज़ ने लिखा है कि “किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती” यानी उनकी स्टोरी से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो कहीं न कहीं अपने सिलेक्शन न होने पर बीसीसीआई सिलेक्शन कमेटी से खफा हैं.
View this post on Instagram
खराब प्रदर्शन की वजह से हुए थे बाहर
उमेश यादव ने आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में खेला था. उन्होंने पहली पारी में 0, जबकि दूसरी पार में 2 विकेट लिया था. हालांकि इससे पहले खेले गए मैच में उमेश ने निराश किया था. उन्होंने आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 12 विकेट अपने नाम किया है. उमेश के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज़ से भी नज़रअंदाज़ किया गया था.
ऐस रहा है हालिया प्रदर्शन
टीम इंडिया से दूर चल रहे उमेश यादव इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में भाग ले रहे हैं. विदर्भ की ओर से खेलते हुए उन्होंने अब तक सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 4, जबकि झराखण्ड के खिलाफ दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब तक खेले गए 4 मैच में उन्होंने 19 विकेट चटकाएं हैं. उमेश का शानदार प्रदर्शन जारी है. बता दें कि टीम इंडिया की ओर से 57 टेस्ट मैच का अनुभव रखने वाले यादव ने 170 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रही BCCI, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घटिया 16 सदस्यीय टीम का चयन