Rohit Sharma: भारत में इस वक्त रणजी ट्रॉफी 2024 चल रही है. देश के घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. हाल ही में एक मैच में एक खिलाड़ी का गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. इस गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. खास बात यह है कि यह गेंदबाज लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और चयनकर्ता लंबे समय से इस गेंदबाज पर भरोसा नहीं जता रहे हैं. लेकिन इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा खटखटाया है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...
Rohit Sharma द्वारा नजरअंदाज किए गए खिलाड़ी ने बरपाया कहर
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप ए में विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विदर्भ की तरफ से खेल रहे उमेश यादव गेंद से कहर बरपाते नजर आए है. आपको बता दें कि विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उमेश यादव ने अपनी टीम के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने शुरू से ही धारदार गेंदबाजी का नमूना दिखाया.
35 साल के उमेश ने तेज गेंदबाजी कर 4 बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटाया है. आपको बता दें कि WTC फाइनल के बाद रोहित शर्मा( Rohit Sharma)और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)द्वारा विदर्भ के गेंदबाज को नजरअंदाज किया जा रहा है.
उमेश ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया
मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल मैच में उमेश यादव ने औसत प्रदर्शन किया था. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग वाली टीम उन्हें नजरअंदाज कर रही है. वहीं चयनकर्ता ने भी इस खिलाड़ी से मुंह मोड़ लिया है. लेकिन इन सबके बावजूद उमेश के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है. इसका अंदाजा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. उमेश ने सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में 16 ओवर में 4 विकेट लिए। आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने 3 की इकोनॉमी से 56 रन दिए.
कैसा रहा है उमेश यादव का अंतरराष्ट्रीय करियर?
उमेश यादव के कारण ही सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 206 रन ही बना सकी. इसके अलावा अगर टीम इंडिया में 35 साल के इस गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 57 मैच खेलते हुए 170 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 75 वनडे मैचों में 106 विकेट लिए हैं. जबकि 9 टी-20 मैचों में उन्होंने 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: भारत आने से पहले ही डर गया इंग्लैंड के ये बूढ़ा खिलाड़ी, बोले – “हम जो भी कर ले लेकिन…”