IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. BCCI ने आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें विराट कोहली निजी कारणों के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके हैं. जबकि फ्लॉप चल रहे श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया है. वहीं साधारण प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर टीम प्रबधंन ने एक बार फिर से विश्वास जताया है. हालांकि ये 3 खिलाड़ी उनसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे. आइए जानते हैं उन तीन प्लेयर्स के बारे में...
1. उमेश यादव
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टेस्ट सीरीज में चुना गया है उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को चुना जा सकता था. वह लाल गेंद के खेल में मुकेश से बेहतर साबित हो सकते थे. उमेश काफी मंजे हुए और अनुभवी भारतीय गेंदबाज है. जिन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट मैच खेले हैं.
जिसमें 170 विकेट चटकाई है. जबकि 3 बार 5 विकेट लेने भी सफल रहे हैं. बता दें कि मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेलने का मौका मिला. लेकिन, इंग्लिश बल्लेबाजों ने उन्हें अपना सोफ्ट टारगेट बना और जिसकी वजह से वह काफी महंगे साबित हुए. ऐसे में चयनकर्ता यादव को मुकेश के विकल्प के तौर पर शामिल कर सकते थे.
2.अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने खेल के छोटे प्रारूप में अच्छी गेंदबाजी की है. अर्शदीप की ताकत उनकी रफ्तार और स्विंग है जो किसी भी बल्लेबाज को मुसीबत में डाल सकती है. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की जगह अर्शदीप को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में आजमाया जा सकता था. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने पिछले साल भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू किया था. लेकिन, टेस्ट में उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. काउंटी क्रिकेट में केंट की ओर से टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा चुका है.
3. दीपक चाहर
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम दीपक चाहर का है. जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका दिया जा सकता था. चाहर बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी करने का भी माद्दा रखते हैं. वह आईपीएल में CSK के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. धोनी ने इस खिलाड़ी बखूबी फायदा उठाया है. ऐसा कप्तान रोहित शर्मा भी कर सकते थे. बता दें कि दीपक चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमानुसार 16 और 31 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़े: सिर्फ 50 लाख में आशीष नेहरा ने तैयार किया दूसरा हार्दिक पंड्या, सिर्फ इतनी गेंदों में 149 रन ठोक मचाई सनसनी