भारतीय टीम में नहीं मिला सम्मान तो इंग्लैंड की पिच पर मचाया कोहराम, उमेश यादव के हत्थे चढ़े इंग्लिश बल्लेबाज़

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
भारतीय टीम में नहीं मिला सम्मान तो इंग्लैंड की पिच पर मचाया कोहराम, उमेश यादव के हत्थे चढ़े इंग्लिश बल्लेबाज़

भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा दौर में कई शानदार तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं. बेहतर प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर हुए उमेश यादव (Umesh Yadav) वापसी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब वो अपनी प्रतिभा को बिना वेस्ट किए काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं और अपनी फॉर्म में वापसी का रास्ता बनाने में जुटे हैं. इन दिनों उमेश रॉयल (Umesh Yadav) लंदन वनडे कप में अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने मिडिलसेक्स की ओर से खेलते हुए एक शानदार कारनामा किया है जिसके चलते इंग्लिश बल्लेबाज़ काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

Umesh Yadav ने मचाया इंग्लैंड में कहर

Umesh yadav

हाल ही में रॉयल लंदन वन-डे कप के ग्रुप ए मुकाबले मिडलसेक्स की तरफ से खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी की है. उनकी यॉर्करों का किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज़ के पास जवाब नहीं था. उन्होंने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के जरिए काउंटी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है.

सरे के खिलाफ मिडलसेक्स ने 351 का पहाड़ सा स्कोर बनाया था. ऐसे में गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा थी. उमेश टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट लिए और 249 रन पर टीम को ऑलआउट कर दिया. उनके गेंदबाजी स्पेल की विशेषता उनकी यॉर्कर गेंदें थीं.

टॉप गेंदबाज़ बन गये हैं उमेश यादव

Umesh Yadav

बता दें कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव काउंटी क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में घातक तेज़ गेदबाजी करने वाले उमेश ने पॉवरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन डेथ ओवर में वो महंगे साबित रहे.

अब रॉयल लन्दन वनडे कप में उमेश यादव ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी से कमाल का कमबैक किया है. उमेश अब तक 4 मैचों में 13 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.42 और गेंदबाजी औसत 15.30 का है.

Umesh Yadav का क्रिकेट करियर

Umesh Yadav

उमेश यादव के करियर की बात करें तो उन्होंने इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे मैच ज्यादा संख्या में खेले हैं. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 102 पारियों में 158 विकेट चटकाए हैं जिसमें 3 बार 5 विकेट तथा 1 बार 10 विकेट हॉल उनके नाम है.

वनडे क्रिकेट में वो 75 मैचों की 73 पारियों में 106 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने 7 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें 9 विकेट उनके नाम दर्ज है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उनके नाम 132 पारियों में 135 विकेट दर्ज है.

team india umesh yadav Middlesex Royal London Oneday Cup 2022