PSL में इस पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ एक बड़ा कीर्तिमान, कोई भी भारतीय गेंदबाज आज तक नही बना सक हैं यह रिकॉर्ड
Published - 08 Mar 2018, 08:42 AM

दुबई में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है। दर्शकों की कमी से जूझ रहे इस आयोजन में पाक खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को हुए क्वेटा ग्लेडिएटर बनाम मुल्तान सुल्तान के मैच में क्वेटा ने दो रनों से जीत दर्ज की है। क्वेटा की इस बड़ी जीत में सबसे अहम रोल निभाने वाले खिलाड़ी उमर गुल रहे। उमर गुल की गेंदबाजी के सामने मुल्तान के सुल्तान ने अपने हथियार डाल दिए। इसी के साथ उमर ने अनोखा रिकॉर्ड भी बना डाला। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।
तीसरी बार बनाया ऐसा रिकॉर्ड
कल के मैच में उमर गुल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उमर गुल ने अपनी टीम की तरह से चार ओवर फेंके और इस दौरान उन्होंने 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। खास बात यह कि पांच से अधिक विकेट लेने का कारनाम उन्होंने पहली बार नहीं किया। टी-20 फार्मेंट में ऐसा वो तीन बार कर चुके हैं। तीन बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड विश्व में छह खिलाड़ियों के नाम है।
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 के एक मैच में पांच विकेट हासिल करने के मामले में शीर्ष पर है। मलिंगा ने यह कारनामा अपने टी-20 क्रिकेट करियर में चार बार कर दिखाया है। मलिंगा के नाम क्रिकेट के सभी फार्मेट में 492 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। अकेले टी-20 में मलिंगा ने नाम 90 विकेट दर्ज हैं।
डेविड वाइस
साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर डेविड वाइस के नाम टी-20 फार्मेट में एक मैच में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड तीन बार दर्ज है। डेविड ने केवल वनडे और टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिला है। उन्होंने टी-20 के 20 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। जिनमें तीन बार एक मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। डेविड वाइस ने वनडे के छह मैच खेले जिसमें 9 विकेट हासिल किए।
जेम्स फॉकनर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जेम्स फॉकनर के नाम एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड तीन बार दर्ज है। बता दें कि फॉकनर ऑस्ट्रेलिया के उम्दा ऑलराउंडर हैं। फॉकनर ने टी-20 के 24 मैचों में 36 विकेट अपने नाम किए।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शाकिब अल हसन को कौन नहीं जानता । वो बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। शाकिब ने भी टी-20 के मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा तीन बार कर दिखाया है। शाकिब ने टी-20 के 61 मैचों में 73 विकेट हासिल किए हैं। वहीं वनडे में 235 विकेट और टेस्ट में 188 विकेट दर्ज हैं। शाकिब का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शामिल किया जाता है।
एंड्रयू ऐलिस
न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर एंड्रयू ऐलिस के नाम भी टी-20 मैचों की एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड तीन बार दर्ज है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे क्रिकेटर थे जिनके नाम यह रिकॉर्ड है। एंड्रयू ने 2012 में जिम्बाब्वे खिलाफ अपना टी-20 डेव्यू किया था।
Tagged:
उमर गुल