T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर जितनी भी टीमों ने क्वालिफाई किया है सभी ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरु कर दिया है. सभी 20 टीमें विश्व कप में पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहती है. इसी बीच एक विदेशी टीम ने विश्व कप से पहले अपनी टीम में भारतीय दिग्गज को शामिल करते हुए उन्हें अपना हेड कोच बनाया है. आईए जानते हैं इस दिग्गज के बारे में जो विश्व कप के दौरान भारत के खिलाफ ही खड़ा मिलेगा.
T20 World Cup 2024 में युगांडा टीम का कोच होगा ये भारतीय दिग्गज
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इस बार अफ्रीकी टीम युगांडा ने भी क्ववालिफाई किया है.
- युगांडा ने कई अफ्रीकी टीमों जिसमें जिंबाब्वे भी है, को हराते हुए विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई किया था.
- अब ये टीम मेगा इवेंट में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है और इसके लिए उसने भारतीय दिग्गज अभय शर्मा (Abhay Sharma) को अपना हेड कोच बनाया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: छोटा पैकेज बड़ा धमाका, इन 3 टीमों को कम कीमत में करोड़ों का काम करके दे रहे हैं ये खिलाड़ी
3 साल के लिए होंगे हेड कोच
- युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन (Uganda Cricket Association) ने अभय शर्मा (Abhay Sharma) को सिर्फ टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए नहीं बल्कि अगले 3 साल के लिए हेड कोच के रुप में नियुक्त किया है.
- यूसीए ने द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, हम शर्मा की क्षमता में विश्वास करते हैं और क्रिकेट में उनकी जो जानकारी और विशेषज्ञता, उम्मीद है कि टीम उनके निर्देशन में आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी और युगांडा क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत करेगी.
Coach Alert 🏏@CricketUganda unveils Abhay Sharma, an experienced Indian coach, as new gaffer on a 3-year deal.
— Uganda Cricket Association (@CricketUganda) April 23, 2024
With a distinctive background in first-class cricket & extensive coaching in the Indian set-up, Sharma is tasked to take Uganda to new heights.#WeAreCricketCranes pic.twitter.com/f7apJCu1D9
बतौर कोच लंबा रहा है अनुभव
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले युगांडा क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए गए अभय शर्मा (Abhay Sharma) दिल्ली, राजस्थान, रेलवे के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं.
- वे लंबे समय से कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. अभय शर्मा इंडिय ए, इंडिया अंडर 19 टीम, भारतीय महिला क्रिकेट टीम. दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग दे चुके हैं.
- अभय शर्मा ने भी युगांडा क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद प्रसन्नता व्यक्त की है और भविष्य में टीम की बैटिंग और बॉलिंग के साथ फिल्डिंग के स्तर को उठाने पर जोर देने की बात कही है.
- बता दें कि अभय शर्मा जब इंडिया ए टीम के साथ बतौर फिल्डिंग कोच ही जुड़े थे. अगर बतौर खिलाड़ी शर्मा के करियर पर नजर डालें तो 89 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक लगाते हुए 4105 रन बनाए हैं. वहीं 40 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 780 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: स्टोयनिस ने लगाई दहाड़, फिर केएल ने लगाया गले, चीखे-चिल्लाए बिश्नोई, CSK को हराकर LSG ने ऐसे मनाया जीत का जश्न