T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, 23वीं रैंक की टीम ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा, 5 विकेटों से दर्ज की जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, 23वीं रैंक की टीम ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा, 5 विकेटों से दर्ज की जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का बिगुल बज चुका है। वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच 24 नवंबर को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर 2023 का सातवां मुकाबला खेला गया, जिसमें युगांडा और ज़िम्बाबवे आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई जिम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 138 लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में युगांडा टीम ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

युगांडा ने हासिल की ऐतिहासिक जीत 

T20 World Cup 2024

दरअसल, वेस्टइंडीज में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका हिस्सा कुल सात टीमें हैं। केन्या, रवांडा, तंजानिया, युगांडा, जिम्बाब्वे, नामीबिया और नाइजीरिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World  Cup 2024) में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। इसी बीच 26 नवंबर को युगांडा और जिम्बाब्वे के बीच 10वां क्वालीफायर मुकाबला खेला गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सिकंदर रज़ा की जिम्बाब्वे टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 137 का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में युगांडा की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। अलपेश रमजानी और रियाजत अली शाह की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम ने 19.1 ओवर में 138 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

T20 World Cup 2024 में जगह बनाने के लिए हो रही है जंग 

ICC T20 World Cup 2024

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज मेजबानी करने वाली है। कुल 12 टीम अगले साल खेले जाने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मेजबान होने की वजह से संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

इसके अलावा आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप  2022 की टॉप आठ टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलती नजर आएगी। लिहाजा, वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम T20 World Cup 2024