भारत को मिला विराट कोहली के टक्कर का बल्लेबाज, 20 की उम्र में ही गेंदबाजों को किया तबाह, टी20 वर्ल्ड कप में अगरकर मौका देने को तैयार!

Published - 11 Dec 2023, 06:57 AM

Virat Kohli

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी घातक बल्लेबाजी से उन्होंने कई विश्वरिकॉर्ड बनाए और तोड़े। इसी वजह से विराट कोहली भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। दुनिया की हर टीम उनके जैसा खिलाड़ी अपनी टीम में चाहती है। वहीं, टीम इंडिया को विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा एक और बल्लेबाज मिल गया है। महज 20 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया और धुआंधार प्रदर्शन किया।

टीम इंडिया को मिला Virat Kohli की टक्कर का बल्लेबाज

Virat Kohli

दरअसल, दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 10 दिसंबर को भारत अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 टीम का आमना-सामना हुआ। इसमें जीत भले ही पाकिस्तान टीम की हुई हो, लेकिन भारतीय युवा बल्लेबाजों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

इसी बीच भारतीय कप्तान उदय सहारन बल्लेबाजी में खूब चमके। पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें और टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद से ही उदय सहारन की तुलना घातक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाने लगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

अर्धशतक जड़ इस युवा खिलाड़ी ने लूटी महफ़िल

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उदय सहारन ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। उन्होंने 98 गेंदों में पांच चौके जड़ 60 रन बनाए। इसकी मदद से भारतीय टीम 260 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब हुई।

लिहाजा, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अजीत अगरकर उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका देकर आजमाना जरूर चाहेंगे। क्योंकि जब से अजित अगरकर ने मुख्य चयनकर्ता का पद संभाला है तब से युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने के खूब मौके मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Virat Kohli Uday Saharan indian cricket team team india T20 World Cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.