अश्विन ने UAE की टीम नहीं बल्कि IPL को दे डाला न्यूज़ीलैंड को हराने का श्रेय, टीम इंडिया पर भी कसा तंज!

Published - 20 Aug 2023, 12:20 PM

R Ashwin ने UAE की टीम नहीं बल्कि IPL को दे डाला न्यूज़ीलैंड को हराने का श्रेय, टीम इंडिया पर भी कसा...

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ऑन फिल्ड तो आक्रामक रहते ही हैं ऑफ द फिल्ड भी वे क्रिकेट को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हुए सुर्खियों में रहते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अश्विन दुनियाभर में हो रही क्रिकेट पर अपनी राय देते रहते हैं. यूएई दुबई में न्यूजीलैंड के साथ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है जिसके दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अश्विन (R Ashwin) की इस मैच पर दी गई प्रतिक्रिया काफी सुर्खियों में है.

आर अश्विन का बयान

R Ashwin
R Ashwin

दूसरे टी 20 में न्यूजीलैंड की यूएई के खिलाफ मिली पहली हार के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा, 'यूएई की न्यूजीलैंड पर जीत में फ्रेंचाइजी क्रिकेट का अहम योगदान रहा है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में टेस्ट नहीं खेलने वाले देशों के खिलाड़ी जितना ज्यादा खेलेंगे उतना ही उस देश का क्रिकेट मजबूत होगा.' अश्विन का ये बयान न्यूजीलैंड टीम को शायद ही रास आए क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी IPL सहित दुनियाभर के लीग खेलते हैं इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

राशिद खान का दिया उदाहरण

Rashid Khan
Rashid Khan

आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने बयान के समर्थन में राशिद खान का उदाहरण देते हुए कहा, 'राशिद खान जबतक IPL में नहीं खेलते थे तबतक अफगानिस्तान की टीम अंतराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत नहीं मानी जाती थी लेकिन अब देखिए. ये टीम किसी भी दूसरे टीम को हराने की क्षमता रखती है. उसी तरह IPL में जितने टेस्ट नहीं खेलने वाले देशों के खिलाड़ी खेलेंगे उस टीम का भविष्य उतना ही उज्जवल होगा.'

7 विकेट से जीती यूएई

UAE vs NZ
UAE vs NZ

दुबई में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड को 8 विकेट के नुकसान पर 142 के स्कोर पर रोक दिया. अयान अफजल खान ने 3 जबकि मोहम्मद जवादुल्लाह ने 2 विकेट लिए. 143 रन का लक्ष्य यूएई ने 3 विकेट के नुकसान पर 15.4 ओवर में 144 रन बनाकर हासिल कर लिया. कप्तान मोहम्मद वसीम ने 29 गेंदों पर 55 और मोहम्मद आसिफ ने 29 गेंदो पर नाबाद 48 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से मिले धोखे के बाद नितीश राणा ने छोड़ा साथ, अचानक रातों-रात इस नई टीम में हुए शामिल

Tagged:

r ashwin UAE vs NZ