यूएई और वेस्टइंडीज़ (UAE vs WI) के बीच खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ का तीसरा मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. वेस्टइंडीज़ ने मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर सीरीज़ पर क्लीन स्विप भी कर लिया. इस मैच में फिरकी गेंदबाज़ केविन सिंक्लेयर ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज़ ने यूएई को उसके घर पर मात दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई ने 10 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज़ के धुरंधरों ने 14.5 ओवर शेष रहते ही मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.
वृत्य अरविंद ने खेली अर्धशतकीय पारी
यूएई की ओर से सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद वसीम ने 34 गेंद में 42 रनों की पारी खेली वहीं उनका साथ देने आए लवप्रीत सिंह 5 गेंद में 3 रन बनाकर चलते बने. तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए वृत्य अरविंद ने 1 छक्का और 8 चौके की मदद से 75 गेंद में 70 रन की पारी खेली. वह इस मैच में शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन केविन सिंक्लेयर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. वृत्य अरविंद के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक नहीं बनाया और इस वजह से यूएई की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुई.
वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने खोला मोर्चा
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स ने निराश किया. इसके बाद एलिक्स अथनाज़े और शमर ब्रूक्स ने मिलकर 66 रनों की साझेदारी की. एलिक्स अथनाज़े ने 65 रनों की पारी खेली जबकि शमर बूक्रस ने 39 रन जोड़े. इसके बाद कोसी कार्टी 20 कप्तान रोस्टन चेस 27 नाबाद रेमन रेफर 15 कीमो पॉल की 2 रनों की नाबाद पारी की बदौलत वेस्टिइंडीज़ ने मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.
केविन सिंकलेयर ने मचाया कोहराम
वेस्टइंडीज़ के फिरकी गेंदबाज़ केविन सिंकलेयर ने इस मैच में यूएई के बल्लेबाज़ों की क्लास लगाई. उन्होंने अपने 7.1 ओवर के स्पेल में 24 रन खर्च कर 4 विकेट को अपने नाम किया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. वेस्टिइंडीज़ की ओर से कप्तान रोस्टन चेस ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा यूएई के गेंदबाज़ कुछ कमाल नहीं कर सके और अयान अफज़ल खान, मोहम्मद जवादुल्लाह और कार्तिक मयप्पन ने 2-2 विकेट को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में चौथे और पांचवे दिन होगी झमाझम बारिश, अगर नहीं खेला गया मैच, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी ट्रॉफी