UAE vs WI: 16 गेंदों में 73 रन ठोक ब्रैंडम किंग ने जड़ा तूफानी शतक, यूएई को उसी के घर में पीटकर वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दिलाई बड़ी जीत

Published - 05 Jun 2023, 07:41 AM

UAE vs WI Brandon King hit century against UAE, West Indies won by 7 wicket

वेस्टइंडीज़ और यूएई (UAE vs WI) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया. यूएई के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेहमान टीम ने बाज़ी मारी और मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. हालांकि यूएई का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 202 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. जवाब में वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग की तूफानी पारी के आगे यूएई के गेंदंबाज़ पानी भरते नज़र आए.

युएई ने 202 रन रनों का दिया था लक्ष्य

UAE vs WI
यूएई और वेस्टइंडीज (UAE vs WI) के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी यूनाइटेड अरब अमीरात की टीम के सलामी बलालेबाज़ मोहम्मद वसीम शून्य के स्कोर पर आउट हुए. इसके अलावा आर्यंश शर्मा ने 5 रन बनाए. वहीं वृत्य अरविंद ने 77 गेंद में 40 रनों की पारी खेली. यूएई की ओर से सबसे ज्यादा रन अली नसीर ने बनाए उन्होंने 52 गेंद में 58 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत यूएई ने 202 रन बनाए थे. हालांकि वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों के आगे ये लक्ष्य बिल्कुल छोटा हो गया. मेहमान टीम ने इस लक्ष्य को 35.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

ब्रैंडन किंग ने खेली तूफानी पारी

UAE vs WI
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. मेहमान टीम के धुरंधरों ने इस मैच में यूएई की गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई. सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन किंग ने 112 गेंद पर 112 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 12 चौकै लगाए. जिसकी बदौलत वेस्टइडीज़ की टीम ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया. उनका साथ देने आए जॉनसन चार्ल्स ने 24 रनों की पारी खेली. वहीं तीन नंबर शमर ब्रूक्स ने 44 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ ने मुकाबले को आसानी के साथ जीत लिया और तीन वनडे मैच की खेली जा रही श्रंखला में 1-0 की बढ़त बनाई.

कीमो पॉल ने झटके तीन विकेट

UAE vs WI
इस मैच में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने भी अहम भूमिका निभाई. तेज़ गेंदबाज़ कीमो पॉल ने अपने 7.1 ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च कर कुल 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा ओडियन स्मिथ और वाई कारिया ने 2-2 विकेट को अपने नाम किया. यूएई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जुनैद सिद्दीकी ने लिए उन्होंने अपने 6 ओवर के स्पेल में 26 रन खर्च कर 2 विकेट को अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने ढूंढ निकाला एमएस धोनी से भी खतरनाक विकेटकीपर, पलक झपकते ही विकेट के पीछे से बदल देता है गेम

Tagged:

Brandon King Muhammad Waseem UAE vs WI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.