18 साल के भारतीय शेर ने बचाई अमेरिका की लाज, UAE के खिलाफ 120 रन ठोक USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट
Published - 30 Mar 2023, 04:03 PM

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफ़ायर प्ले ऑफ़ के मुकाबलों का आगाज हो चुका है। 30 मार्च को विंढोक के मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका (UAE vs USA) के बीच सातवां मुकाबला खेला गया। जिसमें यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 280 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में अमेरिका की टीम दिए हए टारगेट को हासिल करने में कामयाब हुई और 1 ओवर के साथ ही 5 विकेट शेष रहते जीत की दहलीज को पार कर लिया।
UAE vs USA: यूएई ने अमेरिका को दिया मुश्किल लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई (UAE vs USA) का प्रदर्शन शानदार रहा। इस बीच वृत्या अरविंद और आसिफ़ ख़ान ने विस्फ़ोटक पारी खेल टीम के लिए मजबूत स्कोर हासिल किया। जहां अरविंद के बल्ले से 57 रन निकले तो आसिफ़ ने 103 रन बनाए। आर्यन लाकड़ा ने 26 रन और रोहन मुस्तफ़ा ने 38 रन की पारी खेली।
इन बल्लेबाज़ों के अलावा और किसी का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और सब छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि, जुनैद सिद्दीक़ी 16 रन पर नाबाद रहे। अमेरिका के लिए जसदीप सिंह और निसर्ग पटेल ने दो-दो विकेट निकाली। सौरभ नेत्रवलकर और अली ख़ान के हाथों एक-एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान ने बचाई अमेरिका की लाज, नामीबिया को 80 रनों से रौंदकर USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट
UAE vs USA: अमेरिका की 5 विकेट से हुई जीत
जवाब में अमेरिका (UAE vs USA) की शुरुआत ठीक-ठाक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ों के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। शयन जहांगीर ने 22 रन की पारी खेली तो सुशांत मोदानी ने 39 रन बनाए। हालांकि,तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे 18 साल के साई तेजा एम ने शतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 120 रन की शानदार पारी खेली।
इसी बीच कप्तान मोनंक पटेल ने भी 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एरेन जोन्स 5 रन बनाकर आउट हुए और गजानंद सिंह ने भी अंत में 23 रन का अहम योगदान दिया। इन बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बूते टीम ने 5 विकेट के से जीत दर्ज की। जुनैद सिद्दीकी ने सर्वाधिक तीन विकेट निकाली। मतिउल्लाह ख़ान और ज़हूर ख़ान ने एक-एक विकेट झटकाई।
Tagged:
ICC ODI World Cup ICC ODI World Cup 2023