UAE ने भारत-पाक के लिए बजाई खतरे की घंटी, सिंगापुर को रौंदकर एशिया कप में एंट्री का भरा दम

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
UAE vs SGP - Asia Cup 2022

UAE vs SGP: एशिया कप 2022 के लिए क्वालीफ़ायर शुरू हो चुके है. कल यानि 22 अगस्त को क्वालीफ़ायर के तीसरे मुकाबले में यूएई और सिंगापुर की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने थे. एल-अमीरात में खेले जा रहे मैच में यूएई की टीम ने शानदार 47 रन से हासिल करते हुए सबसे हैरान कर दिया है. यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160/8 रन बनाये जिसके जवाब में सिंगापुर को  113 रन पर आलआउट करके टीम क्वालीफ़ायर (UAE vs SGP) में पहली जीत प्राप्त की.

UAE ने पहले बल्लेबाज़ी कर बनाया 160 रन का स्कोर

publive-image

सिंगापुर ने मैच (UAE vs SGP) में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. यूएई के सलामी बल्लेबाज़ मुहम्मद वसीम ने शानदार 34 गेंदों में शानदार 58 रन की पारी खेलकर टीम को एक छोर पर संभाले रखा. चिराज सूरी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये. इसके अलावा अरविंद और रिजवान भी सिर्फ 18 रन और 13 रन की छोटी पारियां खेलकर आउट हो गये.

UAE टीम के लिए बेसिल हमीद ने मिडिल आर्डर में 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर टीम को 160 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. गेंदबाजी में जनक प्रकाश ने 4 ओवर में 3 विकेट जबकि विनोथ भास्करन ने भी दो विकेट हासिल किये. इसके अलावा अद्वित्य और अक्षय ने एक-एक विकेट अपने नाम किये.

सिंगापुर ने दी कड़ी टक्कर लेकिन लक्ष्य से रहे पीछे

UAE vs SGP

सिंगापुर की टीम लक्ष्य (UAE vs SGP) को प्राप्त करने उतरी तो उनकी शुरुआत भी यूएई के जैसी ही रही और टीम के सलामी बल्लेबाज़ सुंदरन चंद्रामोहन दूसरे ही ओवर में शून्य पर आउट होकर वापसी चले गये. अरित्रा दुत्ता ने 29 गेंदों पर 42 रन के तेज़ पारी खेली लेकिन वो भी 11 वें ओवर में आउट हो गये.

मिडिल आर्डर में टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन करता हुआ नज़र नहीं आया. रेज़ा गज़नावी और जनक प्रकाश दोनों ही खिलाड़ी 14 - 14 रन बना कर आउट हो गये जबकि अमन देसाई 13 रन पर पवेलियन आउट हो गये. कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाया और अंत में पूरी टीम सिर्फ 113 रन बनाकर आलआउट हो गयी. टीम के कप्तान अमजद महबूब 9 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गये.