UAE vs OMN 7th Match Prediction in Hindi: एशिया कप में पहली जीत की जंग, जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता की भविष्यवाणी
Published - 15 Sep 2025, 11:26 AM | Updated - 15 Sep 2025, 11:27 AM

Table of Contents
UAE vs OMN 7th Match Prediction: एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के आज सातवें मुकाबले में यूएई और ओमान आमने-सामने होंगी। जैसे भारत बनाम पाकिस्तान और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलते हैं, वैसे ही यूएई और ओमान के बीच भी पिछले कुछ सालों में रोमांचक और कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।
दोनों टीमों की टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही है। यूएई को भारत के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है तो ओमान को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 93 रन से हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में दोनों टीम टूर्नामेंट में वापसी के इरादे से उतरेंगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस महामुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
यह भी पढ़ें: UAE vs Oman 7th Match Preview in Hindi: पहली हार के बाद वापसी की जंग। जानें पिच, मौसम और संभावित XI
UAE vs OMN: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:
यूएई और ओमान के बीच पिछले 10 मैचों में यूएई ने 6 मैच जीते हैं और ओमान ने 4 मैच जीते हैं पिछले तीन मैचों में यूएई ने लगातार जीत दर्ज की है वह इस मैच में भी चौथी जीत के इरादे से उतरेगी।
UAE vs OMN हालिया फॉर्म:
यूएई और ओमान टीम की T20 फॉर्मेट में हाल या फॉर्म काफी खराब है। दोनों टीम अपने पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही है। यूएई ने हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में अंतिम स्थान पर रही है तो दूसरी तरफ ओमान USA के खिलाफ 3-0 से श्रृंखला हारी है।
यूएई | L | L | L | L | L |
ओमान | L | L | L | L | L |
UAE vs OMN 7th Match Prediction: कितने बनेंगे रन?
यूएई बनाम ओमान मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच थोड़ी स्लो मानी जाती है। पिछले 47 मैचों के आंकड़े देखे जाए तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं।
इस पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजी आसान नजर आई है तथा बाद में पिच धीमी होने की वजह से स्पिनर्स को मदद मिलती है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…
Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
6 Overs | 39 Runs | 34 Runs |
10 Overs | 59 Runs | 61 Runs |
15 Overs | 93 Runs | 78 Runs |
20 Overs | 142 Runs | 101 Runs |
यूएई टीम की बल्लेबाजी यूनिट ओमान से बेहतर है। टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम इस मैदान पर काफी मैच खेल चुके हैं। यूएई अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो 140-150 रन का टोटल खड़ा कर सकती है।
UAE vs OMN मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
वसीम मुहम्मद | 19(22) | 40-50 रन |
हम्माद मिर्जा | 27(23) | 30-40 रन |
वसीम मुहम्मद: यूएई टीम के कप्तान और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज है। भारत के खिलाफ इन्होंने 19 रन बनाए थे इस मैच में भी यह 40 से 50 रन बना सकते हैं।
हम्माद मिर्जा: पाकिस्तान टीम के खिलाफ यह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे इन्होंने 23 गेंद में 27 रन भी बनाएं आज भी यह अच्छी पारी खेल सकते हैं।
UAE vs OMN मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
जुनैद सिद्दीकी | 1-16 | 2-3 विकेट |
आमिर कलीम | 3-31 | 1-2 विकेट |
जुनैद सिद्दीकी: यूएई टीम के तरफ सेसबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज है। भारत के खिलाफ इन्होंने एक विकेट लिया है इस मैच में 2 से 3 विकेट निकाल सकते हैं।
आमिर कलीम: ओमान टीम के अनुभवी ऑलराउंडर है। पाकिस्तान के खिलाफ इन्होंने 3 विकेट लिए हैं और 10 रन बनाए हैं। यह आज भी अच्छे अंक दिला सकते हैं।
UAE vs OMN 7th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?
यूएई बनाम ओमान एशिया कप के सातवें मैच में यूएई टीम बाजी मार सकती है। यूएई टीम की ताकत मजबूत बल्लेबाजी यूनिट और टीम का पेस अटैक है। वसीम मुहम्मद टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और यह बड़ा स्कोर करने की क्षमता रखते हैं। जुनैद सिद्दीकी पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की है। यह इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यूएई को इस मैच में घरेलू परिस्थितियों का भी फायदा मिलेगा। जिसके चलते वह इस मैच में टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर सकती है।
UAE vs OMN मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
यूएई: 1. वसीम मुहम्मद (कप्तान), 2. ज़ोहैब-खान, 3. आसिफ-खान, 4. ध्रुव पाराशर, 5. अलीशान शराफू, 6. राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), 7. हाशित कौशिक, 8. हैदर अली-प्रथम, 9. मुहम्मद रोहिद, 10. जुनैद सिद्दीकी, 11. सिमरनजीत सिंह कांग
ओमान: 1. आमिर कलीम, 2. जतिंदर सिंह (कप्तान), 3. हम्माद मिर्जा, 4. मुहम्मद नदीम, 5. सुफियान महमूद, 6. विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), 7. हसनैन अली, 8. ज़िकरिया इस्लाम, 9. फैसल शाह, 10. शकील अहमद, 11. समय श्रीवास्तव
UAE vs OMN एशिया कप के लिए स्क्वाड:
यूएई: मुहम्मद वसीम, अलीशान शराफू, अरांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, राहुल चोपड़ा, सगीर खान, मुहम्मद रोहिद खान, एथन डिसूजा, हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह, मुहम्मद ज़ोहैब
ओमान: जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नदीम
Tagged:
cricket news Asia Cup 2025 UAE vs OMN 7th Match Prediction UAE vs OMN